कृष्णा नगर रेल्वे स्टेशन पर शटल और मेमू ट्रेन हॉल्ट सुविधा के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
कृष्णा नगर रेल्वे स्टेशन पर शटल और मेमू ट्रेन हॉल्ट सुविधा के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
* जौनपुर संवाददाता
जौनपुर : बदलापुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर शटल ट्रेन व मेमू ट्रेन का कृष्णा नगर रेल्वे स्टेशन पर हॉल्ट देने व कृष्णा नगर स्टेशन को कायाकल्प स्टेशन की सूची में शामिल करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इसके साथ-साथ विधायक श्री मिश्रा ने हरपालगंज स्टेशन सिंगरामऊ पर मेमू ट्रेन का ठहराव तथा अंडरपास में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए शेड लगाए जाने, औंका और बछुवार में मानव रहित क्रासिंग तथा श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर क्रमशः बेगमपुरा व सद्भावना एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी की है।