'CFBP Consumer Film Festival में शामिल हुई सोनाली बेंद्रे बहल

'CFBP Consumer Film Festival में शामिल हुई सोनाली बेंद्रे बहल

'CFBP Consumer Film Festival में शामिल हुई सोनाली बेंद्रे बहल

_ कैंसर संबंधी जागरुकता का किया समर्थन

* बॉलीवुड रिपोर्टर


                 प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री और कैंसर सरवाइवर सोनाली ब्रेंद्रे बहल ने हाल ही में मुम्बई में आयोजित 'द CFBP कंज़्यूमर फ़िल्म‌ फ़ेस्टिवल में बड़े ही सम्मानपूर्वक तरीके से हिस्सा लिया और कैंसर संबंधी जागरुकता‌ के प्रचार-प्रसार में अपना‌ अमूल्य योगदान दिया.

   समारोह के दौरान बेहद आत्मविश्सास से लैस नज़र आ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे बहल ने कहा, "यह मेरी ख़ुशनसीबी है कि मुझे इस आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिला. मेरे लिए चाहे जिस तरह से भी संभव हो, मैं हमेशा कैंसर सरवाइर्स की मदद में सबसे आगे खड़ी नज़र आऊंगी. मुझे यह जानकर बेहद ख़ुशी हो रही है कि इस शो से हासिल होनेवाली‌ रकम ऐसे ज़रूरतंद कैंसर मरीज़ों के इलाज के लिए ख़र्च किये जाएंगे, जिनके‌ लिए अपना इलाज कराना संभव नहीं है. शाइना एनसी का शुक्रिया जो कैंसर मरीज़ों की सहायता के लिए हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाती आईं हैं और जिन्होंने इस आयोजन को‌ लेकर‌ भी शानदार काम‌ किया है."

  मुम्बई में आयोजित 'द CFBP कंज़्यूमर फ़िल्म फ़ेस्टिवल' में प्रतियोगिता के तमाम रंग देखने को मिले. इस प्रतियोगिताओं में शॉर्ट फ़िल्म कॉम्पीटिशन, पोस्टर/पेंटिंग कॉम्पीटिशन और स्लोगन राइटिंग कॉम्पीटिशन का शुमार रहा. जिन मुद्दों पर आधारित ये प्रतियोगिताएं हुईं, उन विषयों में महिला सशक्तिकरण, मेरा हक़ माई राइट्स, आज़ादी के 75 साल, फ़ेयर बिज़नेस प्रैक्टिसेस (व्यवसायिक नैतिकता) साइबर क्राइम संबंधी जागरुकता जैसे मुद्दे शामिल थे. यह प्रतियोगिता की बढ़ती लोकप्रियता का ही सबूत है कि इस साल इस आयोजन में शिरकत करने के लिए देशभर से 800 प्रविशिष्टियां आईं थीं जिनमें स्कूल और कॉलेज के छात्रों के‌ अलावा ढेरों प्रोफ़ेशनल्स का भी शुमार रहा.

    विजेताओं की हौसलाआफ़ज़ाई करने और उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करने के लिए समाज के विभिन्न हिस्सों से संबंध रखनेवाली हस्तियां यहां पर मौजूद रहीं. ग़ौरतलब है कि जिन्होंने इस विशिष्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उनमें सोनाली ब्रेंद्रे बहल, शेखर बजाज, जस्टिस बी. एन. कृष्णा, स्वप्निल कोठारी, रिदम देसाई, पद्मश्री चेफ़ संजीव कपूर, डॉ. मेहता (ग्लोबल होलिस्टिक हेल्थ गुरू), शाइना एनसी (राजनीतिज्ञ व फ़ैशन डिज़ाइनर) जैसी हस्तियां शामिल थीं. इस साल महोत्सव को  श्रीमती राजश्री बिड़ला और आनंद महिंद्रा का भरपूर सहयोग मिला और पूरे समारोह की  अध्यक्षता की बीड़ा किरेन श्रीवास्तव ने उठाया.

     महोत्सव की कर्ता-धर्ता किरेन श्रीवास्तव ने इस ख़ास मौके पर कहा, "जिस तरह से विभिन्न क्षेत्रों से ताल्लुक रखनेवाले लोगों ने अपने उम्सा प्रदर्शन से कार्यक्रम को जानदार बनाया है, उससे ये आयोजन अपने पांचवें साल में भी रंग जमाने में कामयाब रहा. इसके माध्यम से साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण और व्यवसायिक नैतिकता जैसे मुद्दों को रेखांकित करने में ख़ासी मदद मिली. सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में एक दिग्गज के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाली शाइना एनसी ने‌ फ़ैशन शो को कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे में अपने-अपने क्षेत्र की प्रतिष्ठित महिलाओं ने रैम्प पर चलकर कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया. मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि साल-दर-साल महोत्सव में और भी निखार आ रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दुनिया में यूं ही सकारात्मक बदलाव आते रहेंगे और जल्द ही यह दुनिया और भी बेहतर साबित होगी."

    इन प्रतियोगिताओं के अलावा यहां पर आयोजित फ़ैशन‌ शो ने पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. फ़ैशन शो में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने रैम्प पर चलीं जिन्होंने शाइना एनसी निर्मित परिधान पहनकर फ़ैशन का जलवा बिखेरा. रैम्प पर डॉक्टरों से लेकर वकीलों, सामाजिक उद्यमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और कलाकारों तक ने फ़ैशन शो में हिस्सा लिया.