एमबीबीएस करके कोली समाज को गौरवान्वित करनेवाली डॉक्टर नियति महेश म्हात्रे को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
एमबीबीएस करके कोली समाज को गौरवान्वित करनेवाली डॉक्टर नियति महेश म्हात्रे को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित
_ कांदिवली कोली युवा संघ और कोली आगरी समाज एकता मंडल ने आयोजित किया शानदार समारोह
* अमित मिश्रा
कांदिवली ( मुंबई ) : एमबीबीएस करके संपूर्ण कोली समाज को गौरवान्वित करनेवाली डॉक्टर नियति महेश म्हात्रे को एक विशेष समारोह में सांसद गोपाल शेट्टी ने सम्मानित किया।
बता दें कि कांदिवली कोली युवा संघ तथा कोली आगरी समाज एकता मंडल द्वारा कांदिवली गांव की पहल पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन सप्ताह मैदान, महावीर नगर, कांदिवली पश्चिम में किया गया था I इस टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कृत किया और उत्कृष्ट तथा सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। इसी पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद गोपाल शेट्टी ने डॉक्टर नियति महेश म्हात्रे को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य के लिए कोली समाज की इस होनहार बेटी को अपनी शुभकामनाएं दीं।
उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने डॉक्टर नियति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी बेटियों पर ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे समाज और सम्पूर्ण शहर को गर्व होना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन और लक्ष्य हमेशा से " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ " रहा है। इसका देश भर की नारी शक्ति पर भरपूर असर पड़ा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश की बेटियां उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए समाज के साथ साथ देश का नाम रौशन कर रहीं हैं।
सांसद गोपाल शेट्टी का कोली आगरी समाज से विशेष स्नेह और लगाव रहा है। इसी पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सांसद श्री शेट्टी ने एम.बी.बी.एस. उत्तीर्ण करके कोली समाज की शान बढ़ाने वाली बेटी डॉक्टर नियति महेश म्हात्रे को सम्मानित करते हुए समाज की अन्य बेटियों को भी डॉक्टर नियति की तरह उच्च शिक्षित बनकर अपने माता पिता, समाज और देश का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ मुकेश भंडारी तथा किशोर केणी सहित कोली आगरी समाज के अनेकों विशिष्ट गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।