रियल एस्टेट असोसिएशन ऑफ कांदिवली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी
रियल एस्टेट असोसिएशन ऑफ कांदिवली द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी
* अमित मिश्रा
कांदिवली : रियल एस्टेट असोसिएशन ऑफ कांदिवली द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का अत्यंत बृहद रूप से आयोजन किया गया।
सेठिया बँक्वेट हॉल, रघुलीला मॉल, कांदिवली पश्चिम में आयोजित इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से शिरकत की। वहां पहुंचकर श्री शेट्टी ने रक्त दाताओं का हौंसला बढ़ाया और इस रक्तदान के महायज्ञ में आगे भी अनवरत रूप से शामिल होते रहने और समय समय पर रक्तदान करते रहने की उन्होंने अपील की।
श्री शेट्टी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं हो सकता। रक्तदान कैंप में दिया गया रक्त किसी ना किसी की जान और उनके साथ साथ उनके परिवार का भविष्य भी बचाता है।रक्तदान महादान है।
सांसद श्री शेट्टी ने यह मेगा रक्तदान कैंप आयोजित करनेवाली संस्था रियल एस्टेट असोसिएशन ऑफ कांदिवली तथा उसके पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी रक्त दाताओं को अपने हाथों सर्टिफिकेट देकर उनको सम्मानित किया।