डॉ. पी.जे. मेहता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का सितारों भरा यादगार स्नेह सम्मेलन संपन्न ...

डॉ. पी.जे. मेहता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का सितारों भरा यादगार स्नेह सम्मेलन संपन्न ...

डॉ. पी.जे. मेहता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट का सितारों भरा यादगार स्नेह सम्मेलन संपन्न ...

_ दिव्यदृष्टि आय हॉस्पिटल के 22 वर्ष सफलतापूर्वक संचालन का हुआ जश्न

_ सुदेश भोसले के गीतों पर झूमे श्रोता, दिलीप सेन ने अपना मशहूर गाना "ओले..ओले.."  गाकर  बांध दिया समां 

_ TMC मसाला कंपनी भी धूमधाम से हुई लाँच ....

* अमित मिश्रा


       बोरीवली : डॉ. पी.जे. मेहता मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट ने अपना वार्षिक म्युजिकल स्नेह सम्मेलन 12 मार्च की शाम बोरीवली में आयोजित किया ।

       इसी अवसर पर हुए सितारों भरे म्यूजिकल कार्यक्रम के दौरान TMC मसाला कंपनी भी धूमधाम से लॉन्च की गई।  TMC मसाला कंपनी लॉन्च करने के उपरांत उसके 6 विभिन्न सेल्स डिपो की घोषणा भी इस अवसर पर की गई।

    इस कार्यक्रम के आयोजक दिव्यदृष्टी आय हॉस्पिटल, बोरीवली के प्रमुख नेत्र सर्जन तथा समाजसेवी डॉक्टर निमेष पी. मेहता ने  pen-n-lens   न्यूज को बताया कि यह यादगार आयोजन बोरीवली वेस्ट के देवीदास लेन स्थित एम्फी थियेटर में हुआ, जहां प्रख्यात गायक राजेंद्र गढ़वी...

.... तथा उनकी बॉलीवुड की मशहूर ऑर्केस्ट्रा टीम ने मखमली शाम को अपने कर्णप्रिय गीत संगीत से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर प्रख्यात गायक सुदेश भोसले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

     अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व में तीन बार विधायक रह चुके हेमेंद्रभाई मेहता....

   .... ए.सी.पी. संजय पाटिल, कैप्टन ए. डी. माणेक, प्रख्यात म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन ...

  ....पूर्व नगरसेवक हरीश छेड़ा, पूर्व नगरसेविका बीना दोषी,सिंगर चेतन राणा , सेलिब्रिटी सिंगर हेमांगिनी झवेरी .....

.....डॉक्टर बिपिन दोषी, डॉक्टर रन्नाबेन दोषी, डॉक्टर व्रजेश शाह ( अपेक्स हॉस्पिटल ), डॉक्टर परेश मेहता, न्यूज पोर्टल pen-n-lens के एडिटर इन चीफ अमित मिश्रा, डॉक्टर आशीष मोदी, डॉक्टर किरीट पटेल तथा पंकज शाह सहित भारी संख्या में डॉक्टर, व्यवसायी, समाजसेवी और शुभचिंतक उपस्थित थे।

   कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए TMC  मसाला कंपनी के मालिक डॉक्टर निमेष पी. मेहता तथा कंपनी की अन्य पार्टनर श्रीमती मनीषा मेहता, डॉक्टर अल्पा मेहता तथा दर्शन निमेष मेहता सहित अन्य लोगों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में 850 से अधिक लोग उपस्थित हुए और गीतों भरी सुहानी शाम का भरपूर आनंद लिया।

   बता दें कि बोरीवली के प्रख्यात दिव्यदृष्टि आय हॉस्पिटल, i5 ऑप्टिकल्स और TMC मसाला कंपनी के सहयोग से यह शानदार और यादगार कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जो बेहद सफल रहा।