बोरीवली के खादी महोत्सव-2 के आयोजन में कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने की शिरकत...
बोरीवली के खादी महोत्सव-2 के आयोजन में कांग्रेस नेता डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने की शिरकत...
_ खादी महोत्सव के त्रिदिवसीय आयोजन से उत्तर मुंबई गौरवान्वित
* अमित मिश्रा
बोरीवली : अथर्व स्कूल फैशन एंड आर्ट्स तथा मुंबई खादी व्हिलेज इंडस्ट्रीज असोसिएशन ट्रस्ट (कोरा केंद्र ) के संयुक्त तत्वावधान में खादी महोत्सव-2 का भव्य और यादगार आयोजन किया गया। इस आयोजन में उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम् प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बोरीवली पश्चिम के कोरा केंद्र मैदान-2 पर आयोजित इस "खादी महोत्सव-2" आयोजन की परिकल्पना कल्पना अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोरीवली के विधायक सुनील राणे ने की थी।
खादी महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो को देखने के लिए भारी संख्या में दहिसर,बोरीवली तथा कांदिवली के नागरिक उपस्थित रहे।
वहां उपस्थित डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने आयोजन के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों, महोत्सवों का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। उत्तर मुंबई की प्रगति में ऐसे आयोजनों की उपलब्धियां माइल स्टोन का काम करेंगी। यहां आकर मैंने पाया कि युवाओं में भी खादी के प्रति आकर्षण बढ़ा है। खादी उद्योग के लिए यह एक शुभ संकेत है।
बता दें कि इस खादी महोत्सव में 100 से ज्यादा खादी स्टॉल लगे थे। देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुनरमंदों की पारंपरिक हस्तकला, डिजाइन और आकर्षक खादी परिधानों का जलवा इस आयोजन में देखने को मिला।
इस खादी महोत्सव अवसर पर प्रस्तुत फैशन शो में फैशन डिजाइनर्स क्रमशः कलेंका, अंजू मोदी , गिन्नी जैन , नौमी ऑफ़िशियल, जब्बार खत्री, पेशा, लेबल विध्यार्थी, अस्मि, नरेश शिजू और अथर्व स्कूल फैशन एंड आर्ट्स द्वारा अप्रतिम फैशन शो सादर किया गया। सभी डिजाइनरों को मंच पर बुलाकर सन्मानित किया गया।
इस आयोजन में विधायक सुनील राणे ( अध्यक्ष, अथर्व फाउंडेशन ), वर्षा राणे ( उपाध्यक्ष, अथर्व फाउंडेशन ) तथा डॉक्टर नरेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में विभिन्न दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय रही।