नीलमण कृपालुदास जी का विलक्षण आध्यात्मिक प्रवचन संपन्न
नीलमण कृपालुदास जी का विलक्षण आध्यात्मिक प्रवचन संपन्न
* संवाददाता
भाईंदर : जगद्गुरू श्री कृपालु जी महाराज के सुयोग्य पौत्र नीलमणि कृपालुदास जी का विलक्षण आध्यात्मिक अलौकिक प्रवचन यहां के जेसल पार्क चौपाटी पर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ ।
अपने प्रवचन में महाराज जी ने यह बताया कि हम सब जीव , कामना रहित श्री कृष्ण की भक्ति से ही उनके आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं । उन्होंने इस बात को सिद्ध किया कि कृष्ण भक्ति ही सबसे सुगम मार्ग है तथा राधा और कृष्ण में किसी भी प्रकार का भेद न करें। जो राधा रानी है वहीं कृष्ण हैं और भगवान तो भक्त के हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कामना रहित होकर भगवान की भक्ति करने से ही मानव कल्याण संभव है । अपने प्रवचन में महाराज जी ने वेद, पुराण, उपनिषद्, भागवद पुराण ,रामायण और गीता के उद्धरणों से यह सिद्ध किया कि केवल कृष्ण भक्ति ही मानव कल्याण का साधन है।
प्रवचन के आयोजन में राधे राधे ग्रुप के सदस्य एड. सतीश चौबे, के. सिंह, सतीश सिंह, रमेश सिंह, माधव, पवन शुक्ला, कमलेश उपाध्याय, महेश कब्डवाल, अशोक परसरामपुरिया , शिवरतन शर्मा तथा हुकुम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा है।
प्रवचन में डा. सुधाकर मिश्र , पुरुषोत्तम पांडे, उमा शंकर तिवारी, शारदा पांडे, , अभयराज चौबे, अरविंद सिंह, अशोक सिंह, धैर्य शंकर सिंह, एड.आर जे मिश्रा , दिनेश दुबे,संतोष मिश्रा, आनन्द पाठक, प्रो. विजयनाथ मिश्रा, राजीवमणि त्रिपाठी तथा गौतम कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कृष्णभक्त उपस्थित रहे।