सचिन तेंडुलकर जिमखाना में "मेम्बर्स प्रीमियर लीग सीजन-6" की भव्य शुरुवात हुई

सचिन तेंडुलकर जिमखाना में "मेम्बर्स प्रीमियर लीग सीजन-6" की भव्य शुरुवात हुई
- जनसेवक गोपाल शेट्टी, पी.वी. शेट्टी सहित अनेक दिग्गज रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
कांदिवली : मेम्बर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में "मेम्बर्स प्रीमियर लीग - 6.0" क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मार्च से 23 मार्च तक कांदिवली के प्रख्यात सचिन तेंडुलकर जिमखाना में किया गया है।
इसके भव्य उद्घाटन समारोह में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, पी. वी. शेट्टी , दशरथ शंखे , जेमिमाह रॉड्रिक्स, तनुष कोटियन और पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी सहित अनेक विभूतियां और खेल जगत के अनेक सितारे उपस्थित थे।
प्रसिद्ध समाजसेवी भूषण पाटिल और उनके सहयोगियों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का जनसेवक गोपाल शेट्टी ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित खिलाड़ियों और भारी संख्या में टूर्नामेंट देखने आये दर्शकों को संबोधित भी किया। इसके साथ-साथ उन्होंने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।