श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का कम्मरपुर में भव्य आयोजन
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का कम्मरपुर में भव्य आयोजन
* संवाददाता
जौनपुर : " धरती के प्रति राजा पृथु द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों के चलते ही धरती का नाम पृथ्वी रखा गया। हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह धरती को हरा भरा बनाए" खुटहन थाना अंतर्गत कम्मरपुर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक आचार्य वेदनिधि महाराज ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है। संसार की सबसे प्राचीनतम ग्रंथ वेदों में भी पर्यावरण को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया है। वृक्ष और बेटे को समान महत्व दिया गया है।"
कार्यक्रम के आयोजक जटाशंकर पांडे ने बताया कि 2 सितंबर से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा का समापन 8 सितंबर को होगा। मुख्य यजमान गौरी शंकर पांडे और उनकी धर्मपत्नी लगातार कथा श्रवण कर रहे हैं।
आयोजन में 4 सितंबर को भारी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य कथा में उपस्थित रहे। प्रमुख लोगों में राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्णदेव दुबे, पूर्व थानाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, डॉ. श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे ,काशीनाथ तिवारी तथा मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे आदि का समावेश रहा।