तियरा में ब्लाक स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ

तियरा में ब्लाक स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ

तियरा में ब्लाक स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ

* संवाददाता

         जौनपुर :   पूर्व माध्यमिक विद्यालय तियरा, बदलापुर जिला जौनपुर के विशाल प्रांगण में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, बदलापुर के विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राम सहाय पान्डेय और पेंशनर कल्याण परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष सुधीर सिंह और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह ने फीता काट कर किया। ब्लॉक के सभी विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न खेलों मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

     कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राम सहाय पान्डेय  ने इस प्रकार के खेलों में आमजनों को बढ़ावा देने को कहा। खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।

   कार्यक्रम के अन्त मे सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पल प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के संरक्षक अनिल पान्डेय, ब्लाक मंत्री दिवाकर दूबे, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री ओम प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद यादव, उपाध्यक्ष राजीव कुमार पान्डेय, कमलेश भारती, हरिश्चंद्र यादव, सच्चिदानंद तिवारी, राकेश कुमार पाल, राज भारत मिश्रा, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन उमेश दूबे ने किया।