झोपड़ाधारकों को पक्के मकान दिलाने का प्रयास : सांसद श्री गोपाल शेट्टी पुनः पहुंचे झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्यालय
झोपड़ाधारकों को पक्के मकान दिलाने का प्रयास : सांसद श्री गोपाल शेट्टी पुनः पहुंचे झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्यालय
* अमित मिश्रा
मुंबई : मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र को झोपड़पट्टी मुक्त कराते हुए सभी झोपड़ाधारकों को पक्के मकान दिलाने का विजन बनाकर दृढ़ निश्चय कर चुके उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी पुनः इसी उद्देश्य के साथ झोपड़पट्टी पुनर्वसन कार्यालय जा पहुंचे। वहां सांसद श्री शेट्टी ने सीईओ सतीश लोखंडे के साथ पुनः बैठक करते हुए अपनी मांग दोहराई ।
सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा झोपड़पट्टी वासियों के पुनर्वसन हेतु संशोधित कानून लागू किया गया था। परंतु महाविकास आघाड़ी सरकार सत्ता में आई तो उस नए जीआर का अमलीकरण ही नहीं हो पाया । सांसद श्री गोपाल शेट्टी लगातार गरीबों के लिए आवास के अधिकार के मुद्दे को लेकर प्राधिकरण में गुहार लगाते रहे हैं । मुख्यमंत्री, गृहनिर्माण मंत्री, महानगरपालिका, प्रशासन, लोकसभा सदन, केंद्रीय आवास मंत्री, और महाराष्ट्र के राज्यपाल तक सांसद गोपाल शेट्टी स्वयं तथा प्रतिनिधि मंडल के साथ पत्र व ज्ञापन देकर अपनी बात रखते आ रहे हैं। इसी क्रम में झो.पु.प्रा. के प्रभारी श्री सतीश लोखंडे और अन्य संबंधित अधिकारी वर्ग के समक्ष उन्होंने झोपड़पट्टी पुनर्वास योजना में पहले माले के घरों के (पूर्ण दस्तावेज के साथ) पर्यायी मकान देने की प्रक्रिया का मुद्दा पुनः मजबूती से रखा।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी "2022 तक मिले सबको अपने अधिकार का घर" योजना कार्यान्वित कर रहे हैं, तब मेरी महाराष्ट्र के गृह निर्माण विभाग से विनंत है कि शीघ्र ही सारी छोटी-मोटी अड़चनों एवम् कानूनी दांवपेंचों को सुलझाकर नागरिकों को उनके अपने अधिकार का पक्का मकान उपलब्ध करवाया जाए।"
इस बैठक के अवसर पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी, एसआरए सीईओ सतीश लोखंडे, अन्य अधिकारीगण तथा उत्तर मुंबई के सचिव एड.सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित थे।