प्रबोधन कुर्ला स्कूल में धूमधाम से मनाई गई आषाढ़ी एकादशी....
प्रबोधन कुर्ला स्कूल में धूमधाम से मनाई गई आषाढ़ी एकादशी....
* संवाददाता
मुंबई : विगत वर्षों की तरह इस बार भी प्रबोधन कुर्ला स्कूल में आषाढ़ी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पिछले 20 वर्षों से यह पहल संस्था के अध्यक्ष डॉ. भाऊ कोरगांवकर और ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर के मार्गदर्शन में की जाती है। आज सुबह जय हरि विठ्ठल की गूंज के साथ विठ्ठल-रखुमाई की पालकी और रॅली शुरू हुई। प्रबोधन कुर्ला स्कूल के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल के छात्र,शिक्षक ,प्रधानाध्यापिका और ट्रस्टी शलाका कोरगांवकर ने इसमें हिस्सा लिया। इसके बाद कुर्ला पश्चिम के कच्छविसा हॉल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के हर वर्ग के छात्रों ने सुंदर विठ्ठल गीतों पर नृत्य किया। बाल वारकरी के नृत्य को देख पूरा हॉल भक्ति सागर में बदल गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अहमदनगर मनपा के आयुक्त शंकरराव गोरे मौजूद थे। वरिष्ठ समाजसेवी एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, संस्था के शुभचिंतक अजय शुक्ला, स्कूल की पूर्व छात्रा वर्षा तवारे तवानोजी, नीलेश कोरगांवकर, जयदीप हांडे भी इस समारोह में उपस्थित थे।
प्राथमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका विशाखा परब ने कार्यक्रम की शुरुआत की। माध्यमिक विभाग की प्रधानाध्यापिका विद्या फलके ने इस संबंध में मार्गदर्शन दिया।मनपा आयुक्त शंकरराव गोरे धोनी ने सभी छात्र जो वारकरी बने थे उनकी सराहना की और पिछले कई वर्षों से इस अभिनव परियोजना को लागू करने के लिए डॉ भाऊ कोरगांवकर को बधाई दी। अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉ भाऊ कोरगांवकर ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों और छात्रों का धन्यवाद किया।पूरे कार्यक्रम का संचालन शुभांगी मेमाने और वर्षा करांडे ने किया।