मनपा अधिकारी किरण दिघावकर के कार्यों से अन्य अधिकारी सीख लेकर मुम्बई के विकास के लिए निभाएं अपनी डियूटी : गोपाल शेट्टी
![मनपा अधिकारी किरण दिघावकर के कार्यों से अन्य अधिकारी सीख लेकर मुम्बई के विकास के लिए निभाएं अपनी डियूटी : गोपाल शेट्टी](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67a6012c5cfb7.jpg)
मनपा अधिकारी किरण दिघावकर के कार्यों से अन्य अधिकारी सीख लेकर मुम्बई के विकास के लिए निभाएं अपनी डियूटी : गोपाल शेट्टी
- डीएमसी बनने पर गोपाल शेट्टी ने किरण दिघावकर को दी बधाई
* अमित मिश्रा
बोरीवली : पी/नॉर्थ वार्ड, मालाड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघावकर अब पदोन्नति प्राप्त कर डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ( सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) बनाये गए हैं। उनकी पदोन्नति के उपरांत उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पी /नार्थ वार्ड में अपने कार्यकाल के दौरान इस वार्ड को एक उत्कृष्ट वार्ड बनाने में उनके द्वारा किये गए कार्यों को लोग सदैव याद करेंगे। मैं तो कहूंगा कि जनहित के लिए किए गए श्री दिघावकर जैसे कर्तव्यदक्ष और प्रामाणिक अधिकारी के प्रयासों और उपलब्धियों से अन्य अधिकारियों को सीख लेकर अपने-अपने वार्ड में अपनी ड्यूटी और कार्य को अंजाम देना चाहिए। मनपा आयुक्त भूषण गगराणी के पास श्री दिघावकर जैसे शानदार अधिकारी हैं जो अपने कार्यकाल में वार्ड के सुधार और जनता की सेवा में समर्पित होकर कार्य करते हुए एक मिसाल बने हैं।
मीडिया से बात करते हुए जनसेवक गोपाल शेट्टी ने आगे कहा कि मालाड में अपने 2 वर्ष और 5 महीने के कार्यकाल के दौरान, शहरी विकास की कई महत्वपूर्ण पहलों का उन्होंने प्रभावशाली ढंग से नेतृत्व किया। वार्ड के बुनियादी ढांचे में सुधार, यातायात की भीड़ को कम करने के प्रयास उनकी विशेष उपलब्धियों में शामिल हैं
पी/नॉर्थ वार्ड में सड़क चौड़ीकरण, गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, एसवी रोड, मार्वे रोड, पठानवाड़ी रोड और मालाड स्टेशन रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर 2200 से अधिक अतिक्रमणों को साफ करने में वे सफल हुए थे ताकि यातायात को सुचारू और भीड़ को कम किया जा सके।
चारकोप में अथर्व कॉलेज के समक्ष 7 एकड़ से अधिक अतिक्रमित सरकारी भूमि को
मुक्त कराने के मेरे प्रयास में श्री दिघावकर का योगदान विशेष उल्लेखनीय है। वहां भगवान श्री परशुराम वैदिक पार्क बनवाने की मेरी संकल्पना में उनका सहयोग मेरी स्मृतियों में सदा ताजा रहेगा।
इसी प्रकार वार्ड की एक 5 एकड़ उजाड़ भूमि को शारदा ताई पवार उद्यान में परिवर्तित करने, कांदिवली फ्लाईओवर के नीचे की उजाड़ जगह को उपयोगी खुली जगह में परिवर्तित करने , शांताराम तलाव व पोसारी झील जैसे तालाबों का पुनरुद्धार करने जैसे अनेक कार्यों में उनकी सराहनीय भूमिका रही है।