डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को मिला "प्रेरणा सम्मान"

डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को मिला "प्रेरणा सम्मान"

डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा को मिला "प्रेरणा सम्मान"

* संवाददाता

     मुंबई : महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन और दक्षिण मुंबई तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम "नारीत्व का उत्सव: स्वरधारा" में लोढ़ा फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष, 'परमवीर चक्र अवार्ड डायरी' की लेखिका एवं महाराष्ट्र हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ. मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा को मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर उन्हें समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान और महिला सशक्तिकरण के प्रति समर्पण के लिए "प्रेरणा सम्मान" से सम्मानित किया गया।​

  इस विशेष अवसर पर साध्वी श्री निर्वाण श्रीजी एवं योगक्षेम प्रभाजी के कर-कमलों से उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ, जिससे यह पल और भी आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया।​  इस कार्यक्रम का आयोजन  दक्षिण मुंबई तेरापंथ महिला मंडल ने किया था जिसकी अध्यक्ष वनिता धाकड़, सचिव संगीता राठौड़​, उपाध्यक्ष लतिका डागालिया​ तथा उपाध्यक्ष पुष्पा कच्छारा​ हैं।

    यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने के उपरांत अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए, डॉ. मंजू लोढ़ा ने यह पुरस्कार हर उस नारी को समर्पित किया जो अपने सामर्थ्य और संवेदना से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।​
   मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मंजू लोढ़ा ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और समाज में नारी के योगदान पर अपने विचार साझा किए और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।​

  बता दें कि इसके अतिरिक्त, डॉ. मंजू लोढ़ा को इंटरनेशनल वुमेन्स डे के अवसर पर प्रोग्रेसिव फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स द्वारा आयोजित 2025 नेशनल कन्वेंशन में 'अमर शहीद मंगल पांडे अवार्ड ऑफ एक्सलेंस' से सम्मानित किया गया था। उन्होंने इस सम्मान के लिए अलका वलवलकर , हरीष जीऔर राकेशजी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।