पटना में 101 पुरुषों को मिला "पुरुष प्रतिभा सम्मान-2025

पटना में 101 पुरुषों को मिला "पुरुष प्रतिभा सम्मान-2025"
* संवाददाता
पटना : द टाइगर इवेंट्स और केंद्रीय मानवाधिकार के सौजन्य से पहली बार पुरुष प्रतिभा सम्मान 2025 का आयोजन दिल्ली दरबार रिसोर्ट ,पटना मे संपन्न हुआ ।
इसमें पूरे भारतवर्ष के 101 लोग जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अपनी पहचान बनाई है, उन्हें पुरुष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
द टाइगर इवेंट के डायरेक्टर केशरी टाइगर और सेंट्रल ह्यूमन राइट्स के बिहार सेक्रेटरी रिपु राज ने बताया कि पूरे भारत में बहुत सारे ऐसे पुरुष हैं जिन्होंने अपने प्रतिभा अपनी लगन,संघर्ष मेहनत और जूनून से अपने नाम की पहचान बनाई है। उन्होंने अपने कार्य से अपने समाज, गांव,जिला,राज्य एवं देश में मिसाल कायम किया है, ऐसे प्रतिभाशाली 101 पुरुष को पुरुष प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी उपस्थित रहीं। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद कुमार विद्यार्थी,शिशिर कुमार, अपना संसार के डायरेक्टर राजू कुमार, अलका मिश्रा, ज्योति मिश्रा, निभा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. उत्तम पाठक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बीडी शर्मा, प्रथम भूमिहार महिला संगठन फाउंडर उषा सिन्हा, पंकज कुमार, डॉ रंजीत कुमार,भरोसा सिक्योरिटी एंड मैनेजमेंट सर्विस के डायरेक्टर अजय सिंह, यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, ब्रजेश कुमार,डॉ रंजीत कुमार, नीता सिन्हा तथा कई अन्य माननीय लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनिया सिंह, अजनबी आकाश, राहुल राय, शशि कुमार,जयंती सिन्हा तथा द टाइगर इवेंट की पूरी टीम का योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसका संचालन केसरी टाइगर और अजनबी आकाश ने संयुक्त रूप से किया। अंत में केशरी टाइगर और रिपु राज ने आमंत्रित सभी लोगों को विशेष आभार प्रकट किया।