NCP की जनसेवा को समर्पित दहिसर की बेटी ममता शर्मा बन रही हैं नारी शक्ति की अद्भुत मिसाल
NCP की जनसेवा को समर्पित दहिसर की बेटी ममता शर्मा बन रही हैं नारी शक्ति की अद्भुत मिसाल
* अमित मिश्रा
दहिसर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की दहिसर तालुका अध्यक्ष ममता शर्मा अपने जनसेवा के अनगिनत कार्यों से सदा ही जनता के बीच लोकप्रिय रहीं हैं। जनहित के लिए सतत संघर्षशील रहते हुए ममता शर्मा ने दहिसर की जनता के हितों के लिए ममता लुटाते हुए सदा अपने नाम को सार्थक किया और अपनी राजनीतिक पार्टी 'राष्ट्रवादी कांग्रेस' की गरिमा को बढ़ाया है।
बेहद तेजतर्रार और सबके सुख दुःख में शामिल होते आई , दहिसर की बेटी के नाम से मशहूर ममता शर्मा के कार्यों की लंबी फेहरिस्त के कारण ही यहाँ की जनता उन्हें एक नेता ही नहीं बल्कि अपने परिवार का अंग भी मानती है। लोगों का यही विश्वास ममता शर्मा के जीवन की पूंजी रही है।
ममता शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि दहिसर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए किए गए उनके प्रयासों और संघर्ष को लोग आज भी याद करते हैं। यहां की सड़कों की दुर्दशा की समस्या को हल कराने के साथ-साथ, यहां की गटर-नालियों की सफाई से लेकर लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा शिविर लगाना, अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने से लेकर जरूरतमंद मरीजों को दवाएं तथा फल वितरण, शिक्षा जगत में कार्य जैसे कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस भरने से लेकर हर प्रकार के उनके सहयोग और सहायता जैसे काम उनके रक्त में रहा है।
बता दें कि हाल ही में उप-मुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जन्मदिन के निमित्त सेवा सप्ताह के माध्यम से लगभग एक हजार महिलाओं में साड़ी वितरण कर ममता शर्मा ने सबको चौंका दिया था। दहिसर की रणरागिनी कही जानेवाली तेजतर्रार और पार्टी के लिए सदा समर्पित रही नेता ममता शर्मा का कहना है कि जनता की सेवा करने के लिए वह सदा लोगों की मदद करती रहीं हैं। उप- मुख्यमंत्री अजित दादा पवार और उनके सहयोगियों ने सरकारी स्तर पर जिस तरह से महाराष्ट्र की बहनों के लिए "मुख्यमंत्री लाड़की बहिण योजना" का आयोजन किया है उससे महाराष्ट्र की बहनों को हर महीने 1500 रुपये का लाभ मिलेगा। नारी शक्ति को वह लाभ दिलाने के लिए उचित मार्गदर्शन और फार्म भरवाने में नारी शक्ति की मदद करने के लिए उनके कार्यालय का दरवाजा सबके लिए खुला रहता है । उनकी टीम तथा सभी कार्यकर्ता नि: स्वार्थ भाव से इस सेवा में जुटे रहते हैं।
ममता शर्मा का कहना है कि अगर पार्टी की तरफ से आदेश हुआ तो भविष्य में दहिसर विधानसभा से विधायक का चुनाव भी वे लड़ सकतीं हैं। इसमें कोई शक नहीं कि दहिसर की जनता का प्यार और उनके कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों की भारी फौज उनको कामयाबी के शिखर पर ले जाएगी।
ममता शर्मा ने दहिसर विधानसभा की जनता से आव्हान भी किया है कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या हो तो यहां के नागरिक उनसे निःसंकोच मिल सकते हैं। उनकी समस्या का निवारण करने के लिए दहिसर की बेटी 'ममता' कटिबद्ध है।