प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दहिसर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दहिसर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर
* अमित मिश्रा
दहिसर : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को दहिसर के वार्ड क्रमांक 2 में सेवा दिन के रूप में मनाया गया। वीर संभाजी नगर में पूर्व नगरसेवक श्री जगदीश करुणाशंकर ओझा और उनकी टीम द्वारा सेवा दिन की पृष्ठभूमि पर आयोजित एक चिकित्सा एवम् नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर आयोजित हुआ। जिसका उदघाटन उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी और महिला विधायक मनिषा ताई चौधरी ने किया।
प्रमुख आयोजक पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा ने बताया कि स्वास्थ्य , नेत्र जांच और चश्मा वितरण शिविर का 300 से अधिक नागरिकों ने लाभ उठाया।
इस अवसर पर भाजपा महाराष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पांडे, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, महामंत्री अजय गवंडे, तैमूरस होमी कोलाह, दिनेश यादव, महिला मोर्चा की वृषाली बागवे, भाजपा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा तथा महिला मोर्चा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संयोजन भाजपा जिला में मंत्री प्रेमचंद यादव तथा वॉर्ड उपाध्यक्ष संदीप संखे ने कुशलता के साथ किया।