सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से स्वातंत्र्य वीर सावरकर जयंती निमित्त दो दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन
सांसद गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से " स्वातंत्र्य वीर सावरकर जयंती" निमित्त दो दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन
* अमित मिश्रा
बोरीवली : स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती के अवसर पर उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वातंत्र्यवीर सावरकर उद्यान बोरीवली पश्चिम में दो दिवसीय भव्य उत्सव मनाया जानेवाला है।
सांसद श्री शेट्टी के अनुसार दो दिवसीय कार्यक्रम 28 मई, 2023 रविवार और 29 मई, सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। रविवार 28 मई को शाम 6.00 बजे महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता राम नाईक, पर्यटन, कौशल विकास और मुंबई उप नगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एड.आशीष शेलार और स्वयं उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी सहित सभी विधायक, तथा पूर्व पार्षद इस आयोजन में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी श्री सावरकर के चित्रों की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा।
आयोजन के दूसरे दिन यानि सोमवार 29 मई को गुजराती डायरो के प्रसिद्ध कलाकार सुनील सोनी, नीलेश ठक्कर, निरुपमा रेगे, उदय गढ़वी, आशा प्रजापति शाम 6.00 बजे से देश भक्ति के गीत एवम् सावरकर गीत प्रस्तुत करेंगे।
ये सभी कार्यक्रम स्वतंत्र वीर सावरकर उद्यान समिति और पोइसर जिमखाना के द्वारा सां.गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
बता दें कि इस वर्ष से महाराष्ट्र राज्य सरकार ने फैसला किया है कि 28 मई को स्वातंत्र्यवीर सावरकर जयंती को "गौरव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा है की यह एक दुग्ध शर्करा योग है।