पोसीतरा में बाइक रैली की सफलता के बाद "धन्यवाद सभा" का आयोजन 12 फरवरी को
![पोसीतरा में बाइक रैली की सफलता के बाद "धन्यवाद सभा" का आयोजन 12 फरवरी को](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67ab4f7f057d3.jpg)
पोसीतरा में बाइक रैली की सफलता के बाद "धन्यवाद सभा" का आयोजन 12 फरवरी को
* अमित मिश्रा
मुम्बई/सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिला अंतर्गत जनपद पोसीतरा में अदभ्य साहस, शौर्य और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार प्रतिमा की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में जोधपुर संभाग में एक बाइक रैली का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया था। यह बाइक रैली ऐतिहासिक रही थी । इस बाइक रैली में सैकड़ों जन-प्रतिनिधियों, व्यापारियों, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लेकर इसे सफल बनाया था।
आयोजन समिति के वरिष्ठ समाजसेवी अजयराज पुरोहित ने बताया कि इसी सफलता का जश्न मनाने के लिए 12 फरवरी को दिन 10:30 बजे एक "धन्यवाद सभा" का आयोजन रिद्धि सिद्धि पैलेस, लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास , रेवदर तहसील के ग्राम पोसीतरा में होगी।
इस अवसर पर विधायक मोतीराम कोली अनादरा की थानाधिकारी श्रीमती सरिता विश्नोई , मंडार के रसिकलाल कोठारी, नागाणी के नगाराम देवासी , रोहुआ के कृष्ण वीर सिंह,वराडा के किशोर पुरोहित, नागाणी के मोटाराम चौधरी,निंबोड़ा के गणपत सिंह तथा रेवदर के प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति के अजय राज पुरोहित और भवानी सिंह देवड़ा इस धन्यवाद सभा की सफलता के लिए विशेष रूप से प्रयत्नशील हैं।