सांसद गोपाल शेट्टी ने मुम्बई अध्यक्ष एड. आशिष शेलार के आग्रह पर खत्म किया धरना : हुई सत्य की जीत , मुम्बई में बना एक इतिहास !

सांसद गोपाल शेट्टी ने मुम्बई अध्यक्ष एड. आशिष शेलार के आग्रह पर खत्म किया धरना : हुई सत्य की जीत , मुम्बई में बना एक इतिहास !

सांसद गोपाल शेट्टी ने मुम्बई अध्यक्ष एड. आशिष शेलार के आग्रह पर खत्म किया धरना : हुई सत्य की जीत , मुम्बई में बना एक इतिहास !

- मनपा अधिकारियों के पक्षपात पूर्ण रवैये और विष्णु निवास के निवासियों की बिजली और वॉटर कनेक्शन काटने के विरोध में सांसद शेट्टी ने किया था जबर्दस्त धरना प्रदर्शन !

- बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर धरना स्थल पर स्वयं पहुंचे, डेढ़ घंटे तक रुककर सुना पूरा कांड

- साजिश में शामिल सभी मनपा और अडानी इलेक्ट्रिसिटी वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की सांसद की रही मांग

 -  धरने से हुआ टेंशन तो जोड़ा गया हर
हर कनेक्शन , फिर भी सांसद शेट्टी ने कहा जब तक अधिकृत रूप से सारी मांग लिखित ढंग से पूरी नहीं की गई तब तक अपने कार्यालय में  नहीं बैठूंगा, अब वादा करनेवाले अपना वादा पूरा करें !

- एक निवासी चाल के लोगों के लिए किया था धरना , पूरी मुम्बई के ऐसे मामलों में जनता को होगा फायदा !

* अमित मिश्रा

        बोरीवली : बोरीवली जैसे शांत और सभ्य समाज के माने जाने वाले नागरिकों की बस्ती और शान्तिपूर्ण ढंग से सरल जीवनयापन करने वालों की ज़िंदगी में भी निजी फायदे के लिए महानगरपालिका के नौकरशाह और भ्रष्ट अफसरों को मिलाकर भूचाल लाने वालों को शायद सपने भी गुमान नहीं रहा होगा कि उनके कथित जुल्मो- सितम का सैलाब जब अपने तटबंध तोड़ देगा तो उनके पद और पावर का उपयोग कराते हुए आम जनता को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने वालों के साथ-साथ उनका भी क्या हश्र हो सकता है। फिर जब जुल्म के खिलाफ सांसद गोपाल शेट्टी जैसा कोई मजबूत जन-प्रतिनिधि गरजकर धरना आंदोलन की शक्ल में प्रतिक्रिया देता है तब जुल्मियों के न सिर्फ होश उड़ते हैं बल्कि उन्हें तब जाकर एहसास होता है कि शांत दिख रहे मधुमख्खी के छत्ते से छेड़छाड़ का क्या नतीजा हो सकता है।

  बोरीवली पश्चिम के टीपीएस रोड 3 ,आर. एस. भट्टड़ मार्ग के विष्णु निवास के शांतिपूर्ण नागरिकों पर कथित रूप से लैंडलॉर्ड के इशारे पर ना सिर्फ महानगरपालिका के अधिकारियों का चाबुक चला था बल्कि अडानी इलेक्ट्रिसिटी वालों को भी साथ ले करके मामले को और भी अधिक गंभीर बना दिया गया। विष्णु निवास के मासूम और असहाय निवासियों के घरों का जबरन वॉटर कनेक्शन मनपा के जल विभाग ने तो काटा ही ,साथ ही साथ अडानी इलेक्ट्रिसिटी वालों ने सबके घरों की बिजली भी काटकर निवासियों को प्रताड़ित कर दिया। यहां के सारे नागरिकों ने अपने ऊपर हो रहे जुल्म और प्रताड़ना की बात उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी को बताकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई तो सांसद गोपाल शेट्टी ने भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए और उनका पानी कनेक्शन व इलेक्ट्रिक कनेक्शन पुनः जुड़वाने की ठान लिया और संघर्षशील जन-प्रतिनिधि के रूप में पूरे भारतवर्ष में विख्यात सांसद गोपाल शेट्टी संघर्ष करने पर उतर आए।

  सांसद गोपाल शेट्टी ने पहले बोरीवली पुलिस स्टेशन के सीनियर पी आय को पत्र लिखकर पूरी बात बताई कि कैसे विष्णु निवास के निवासियों पर महानगरपालिका के अधिकारियों के साथ-साथ अडानी इलेक्ट्रिसिटी वालों ने भी जुल्म ढाया है और फिर 22 नवम्बर। को सुबह 9 बजे से इसी बात पर वे गवणकर चाल के सामने धरना प्रदर्शन करने बैठ गए ,जिससे मनपा प्रशासन की चूलें हिल गईं और हर तरफ हड़कंप मच गया। मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता समझते हुए देर शाम धरना स्थल पर हाजिरी लगाने में ही भलाई समझी। यहां एडिशनल मनपा कमिश्नर रणजीत ढाकने ने स्वयं उपस्थित होकर और करीब डेढ़ घंटे तक रुककर सांसद शेट्टी से पूरी बात को समझा और उनकी मांग पर संतुष्ट हो मनपा आयुक्त तक बात पहुंचाकर उनसे लिखित आदेश लाने का वादा भी किया।

     इस धरना प्रदर्शन के मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी ने यह भी कहा कि अकेले बोरीवली में इसी प्रकार की प्रताड़ना के बाद कुल 42 इमारतों को जमीदोंज भी किया गया है। इन इमारतों के निवासियों को म्हाडा के खाली पड़े फ्लैटों में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाना चाहिये। यही नहीं बल्कि पूरे उत्तर मुम्बई में इस तरह के सभी कांडों को सामने लाकर वहां के निवासियों को न्याय दिलाने तक मैं शांत नहीं बैठनेवाला।
      सांसद गोपाल शेट्टी ने मीडिया को बताया कि एमएमसी अधिनियम की धारा 353(बी)(6) के तहत महानगरपालिका द्वारा पुरानी संरचनाओं की मरम्मत के प्रस्ताव के संबंध में एक नीति बनाने के लिए महानगरपालिका आयुक्त कार्यालय में अपना प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा आयुक्त को यह प्रस्ताव भी भेजेंगे कि यदि भूमि मालिक निर्धारित समय के भीतर काम शुरू करने और उसे निर्धारित समय में पूरा करने में विफल रहते हैं तो मनपा , कब्जेदारों को संरचनाओं के पुनर्निर्माण की अनुमति देगा। साथ ही हम यह प्रस्ताव भी भेजेंगे कि यदि किरायेदार उसका पुनर्निर्माण करने की स्थिति में नहीं हैं तो मनपा सभी ध्वस्त इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए अलग से नीति बनाएगा। नीति बनने तक एक वर्ष से अधिक समय से सड़क पर छोड़ से दिए गए सभी व्यक्तियों को खाली पड़े म्हाडा के 180 या 225 वर्ग फुट के मकानों में अस्थायी पुनर्वास की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए।
  धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद गोपाल शेट्टी के अलावा , मुम्बई सचिव यूनुस खान, जिलाध्यक्ष गणेश खणकर , वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, दीपक उर्फ बाला तावड़े, विद्यार्थी सिंह, जगदीश ओझा, प्रवीण शाह,  जितेंद्र पटेल, ब्रह्मदेव तिवारी, दिलीप पंडित, बाबा सिंह,राजेश भट्ट, अरविंद यादव, एड. सिद्धार्थ शर्मा , स्थानीय सभी पूर्व नगरसेवक, अन्य पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता तथा विष्णु निवास के पीड़ित नागरिक उपस्थित रहे।