&TV : 300 से अधिक बाल कलाकारों के ऑडिशंस के बाद नन्हें अटल का किरदार निभाने के लिए व्योम का हुआ चुनाव
&TV : 300 से अधिक बाल कलाकारों के ऑडिशंस के बाद नन्हें अटल का किरदार निभाने के लिए व्योम का हुआ चुनाव
-मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभाऊंगा‘‘- व्योम ठक्कर
* बॉलीवुड रिपोर्टर
टेलीविजन इंडस्ट्री के एक नये बाल कलाकार व्योम ठक्कर अपने शो ‘अटल‘ के जरिये छोटे परदे पर कदम रखने के लिये तैयार हैं। एण्डटीवी का नया शो ‘अटल‘ भारत के प्रतिष्ठित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर आधारित है। व्योम इस शो में अटल जी के बचपन का किरदार निभायेंगे। उन्हें 300 से भी ज्यादा बाल कलाकारों के ऑडिशंस के बाद इस शो में लीड रोल निभाने के लिये चुना गया है। हाल ही में हुई एक बातचीत में नन्हें व्योम ने अपने पहले टेलीविजन शो और एक जाने-माने नेता के बचपन का किरदार निभाने पर खुशी व्यक्त की। प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:
1. यह आपका पहला टेलीविजन शो है, आपको कैसा लग रहा है?
- मैं और मेरे दोस्त सभी बहुत खुश हैं! वे बहुत गर्व से हर किसी को मेरे टेलीविजन डेब्यू के बारे में बता रहे हैं। मैंने इससे पहले विज्ञापनों, प्रिंट एड्स और रनवे माॅडलिंग में काम किया है। इस शो के लिये सेलेक्शन काफी लंबा था, क्योंकि इस किरदार के लिये कई बच्चों केऑडिशंस लिये गये थे। लगभग 300 से भी ज्यादा ऑडिशन हुए और मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे उनमें से चुना गया। मेरे मम्मी-पापा, पूरा परिवार और सभी दोस्त बहुत खुश हैं। वे मुझे स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं जब टीवी पर आऊंगा, तो मेरे घर पर बहुत बड़ा सेलीब्रेशन होगा।
2. टीवी पर एक महान नेता के बचपन की भूमिका को निभाने को लेकर आपको सबसे अच्छा क्या लग रहा है?
- इस शो के जरिये मैंने हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में बहुत कुछ जाना है, जो इतिहास की किसी किताब या व्यक्ति से मुझे इतनी आसानी से पता नहीं चलता। मैं न सिर्फ इस भूमिका को लेकर रोमांचित हूँ, बल्कि इसके लिये चुने जाने पर शुक्रिया भी कहना चहता हूँ। मुझे श्री अटल जी के जमाने के कपड़े पहनने में भी मजा आ रहा है। इस शो में उनके बचपन के किस्से दिखाये गये हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। यह इतिहास के किसी रोल-प्ले वाली क्लास की तरह है, जो बेहद मजेदार है।
3. अपनी भूमिका के लिये तैयारी करते वक्त क्या आपने अटल जी के बारे में कोई दिलचस्प या महत्वपूर्ण बात जानी?
- जी हां ! मैंने अब तक सिर्फ इतिहास की किताबों और अपने माता-पिता से ही उनके बारे में पढ़ा और सुना था, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं किसी टेलीविजन शो में उनके बचपन की भूमिका निभाऊंगा! इस रोल की तैयारी के लिये हमने एक वकशाॅप भी की थी, जिसके जरिये मैं उनके बारे में ज्यादा जान सका। मुझमें और इस किरदार में एक समानता यह भी है कि वह अपने दादाजी से बहुत प्रभावित थे और अपनी माँ से बहुत प्यार करते थे। इन दोनों बातों में मैं भी उनकी तरह ही हूं।
4. क्या आप उन रोमांचक या मजेदार पलों के बारे में बता सकते हैं, जो आपने सेट पर बिताये?
- मैंने सेट पर कई मजेदार पल बिताये हैं। एक दिन मैं अपना सीन पूरे होने के बाद सेट पर क्रिकेट खेलना चाहता था। तो मैंने कुछ लोगों को अपने साथ खेलने के लिये मना लिया, लेकिन पैक-अप के बाद तो पूरा क्रू ही मेरे साथ क्रिकेट खेलने लग गया। मुझे बहुत मजा आया! सेट पर खाना खाने, पढ़ने और खेलने के लिये मुझे काफी लंबे-लंबे ब्रेक मिलते हैं और मुझे हर समय मजा आता है।
5. आप शूटिंग के दिन की तैयारी कैसे करते हैं? किरदार में ढलने से पहले क्या आप कुछ खास काम करते हैं?
- शो शुरू होने से पहले हमारी एक बड़ी वर्कशाॅप हुई थी, जिसमें इसके बारे में सारी बातें बताई जाती थीं। इसके साथ ही प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग के बारे में भी बताया गया था, ताकि हम अपने किरदार के लिये तैयारी कर सकें। इससे मुझे अपनी भूमिका को जानने और समझने तथा उसमें ढलने में बड़ी मदद मिली। हर बार शूटिंग से पहले मैं अपने साथी कलाकारों और राइटर के साथ डायलाॅग की प्रैक्टिस करता हूँ। इसमें सभी लोग मेरी मदद करते हैं और मुझे गाइड भी करते हैं। इसके अलावा, स्कूल के टेस्ट व परीक्षा की तैयारी और होमवर्क कराने में मेरे मम्मी-पापा भी मेरी मदद करते हैं।
6. शो में दूसरे कलाकारों और निर्देशक के साथ काम करके कैसा लग रहा है?
- शो के सभी कलाकार बहुत प्यारे एवं मिलनसार हैं। वे मुझे सिखाते हैं, मेरे साथ खेलते हैं और मेरे दोस्त बन चुके हैं। डायरेक्टर और राइटर मुझे सीन्स एवं डायलाॅग्स समझाते हैं ताकि मैं अपना बेस्ट शाॅट दे पाऊं। वे मेरा हौसला बढ़ाते रहते हैं। मेरे लिये वे सेट पर एक फन एडवेंचर शिप के कैप्टन की तरह हैं। हमसब एकसाथ काम करते हैं और ऐसा लगता है कि हम मौज-मस्ती करने वाले एक बड़े परिवार की तरह हैं।
7. क्या आप में और स्क्रीन पर आपके द्वारा निभाने जा रहे नन्हें अटल में कोई समानता है?
- मुझे बाल अटल का सेंस आॅफ ह्यूमर और कवितायें बहुत अच्छी लगती हैं। हालांकि, मेरे अंदर ये गुण नहीं हैं, लेकिन मैं उनकी तरह जिज्ञासु हूँ और मुझे लगता है कि हम दोनों के सपने बड़े हैं, जो हमें एक जैसा बनाते हैं। उम्मीद करता हूं कि एक दिन मैं भी उनकी तरह महान बन पाऊं!
8. आपके नजरिये से अटल जी के बचपन की भूमिका को आपके द्वारा निभाने से, यह शो देखने वाले बच्चों को क्या संदेश मिलेगा?
- मुझे उम्मीद है कि शो के जरिये बच्चे यह सीखेंगे कि आप छोटे होकर भी बड़े सपने देख सकते हैं और दयालु तथा बहादुर बन सकते हैं। मेरा किरदार दिखाता है कि महान नेताओं ने भी बचपन में बड़े दिल और सपनों के साथ शुरूआत की थी। यह खुद पर भरोसा करने और जिस पर आप विश्वास रखते हैं, उसके साथ आगे बढ़ने के बारे में है।
व्योम ठक्कर को शो अटल में युवा अटल के रूप में देखें जिसका प्रीमियर 5 दिसंबर को रात 8.00 बजे केवल &TV पर होगा!