नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए मीरा भायंदर में निकाली गई साइकिल रैली ...
नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए मीरा भायंदर में निकाली गई साइकिल रैली ...
* संवाददाता
भायंदर : अंर्तराष्ट्रीय नशा निषेध दिन के अवसर पर नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता के लिए मीरा भायंदर ,वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की तरफ से साईकल रैली का आयोजन किया गया। नयानगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी एवं नवघर पुलिस स्टेशन की तरफ से सुबह- 8 बजे मनपा प्रभाग क्र.-21 में कसाडेला पूनम सागर मीरारोड से भायंदर पूर्व तक की साइकिल रैली में साइकिल सवार लोगों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित नशामुक्ति के कार्यक्रम अंतर्गत नशामुक्ति हेतु एक नाटक का मंचन भी किया गया। रैली में उपस्थित स्थानीय पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से निश्चित रूप से समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी जयंत बजवले, उमेश पाटील, जितेंद्र वनकोटी, विजय पवार, पूर्व नगरसेवक अनिल विरानी, पूर्व नगरसेविका सीमा शाह, हेतल परमार तथा सारा अकरम समेत अनेक गणमान्य लोगों ने शामिल होकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया।