'नेफ्रोलॉजी-क्रिटिकल केयर मेडिसिन' पर नई मुंबई में सम्मेलन सम्पन्न
'नेफ्रोलॉजी-क्रिटिकल केयर मेडिसिन' पर नई मुंबई में सम्मेलन सम्पन्न
_सम्मेलन में भारतीय और मालदीव के अस्पतालों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया
* संवाददाता
नवी मुंबई, 28 अप्रैल : अपोलो हॉस्पिटल्स, नवी मुंबई ने नेफ्रोक्रिटिकल केयर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से नेफ्रोलॉजी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन पर एकीकृत हैंड्स-ऑन सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन किया।
सम्मेलन में देश विदेश से आए क्रमशः डॉ. गुनाधर पाढ़ी (कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर, अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई), डॉ. तापस कुमार साहू (कंसल्टेंट क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थिसियोलॉजी, मेदांता हॉस्पिटल, रांची), डॉ. के.आर. रामनाथन (ईसीएमओ और ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट)-सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल, डॉ. सनाथा कुमार दास (टाउन्सविले हॉस्पिटल ऑस्ट्रेलिया) संजय चौधरी (नेफ्रोलॉजिस्ट-मेयो क्लिनिक फ्लोरिडा) ने विशेष रूप से हिस्सा लिया ।
इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अस्पतालों के 35 प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजी और क्रिटिकल केयर संस्थानों ने भाग लिया। सम्मेलन में भारत और मालदीव के अस्पतालों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।
अस्पताल ने तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान "नेफ्रोक्रिटिकल केयर मैनुअल" भी लॉन्च किया।