कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम अंतर्गत 'परिवर्तन फाउंडेशन' द्वारा युवती को प्रदान की गई सिलाई मशीन

कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम अंतर्गत 'परिवर्तन फाउंडेशन' द्वारा युवती को प्रदान की गई सिलाई मशीन
* संवाददाता
फतेहपुर : परिवर्तन फाउंडेशन ने कन्याओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में वर्ष 2013 से एक मुहिम शुरू की, जो निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील के ग्राम सभा साई में कल्लू सिंह गौतम की सुपुत्री के विवाह अवसर पर संस्था के उत्तर प्रदेश सचिव शिव शंकर तिवारी और जसवंत सिंह ने सिलाई मशीन भेंट कर आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
संस्था के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदित्य पांडेय ने कहा की यह उपहार केवल एक वस्तु नहीं, बल्कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता एक सशक्त संदेश है। यह भेंट नवविवाहित कन्या के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी और समाज में स्वरोजगार और स्वाभिमान की भावना को प्रोत्साहित करेगी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर तिवारी ने संकल्प लिया है कि आगे भी इस मुहिम को और अधिक प्रभावी तरीके से बढ़ाया जाएगा, ताकि बेटियों को सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
संस्था पिछले 15 सालों से लगातार जिले के अलग-अलग गांव में कभी साड़ी वितरण तो कभी नोटबुक वितरण ,कंबल वितरण, वृक्षारोपण व स्वास्थ्य शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन करते रहती है