पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा में कस्तूरबा हिंदी शाळा ने जीता सिल्वर मेडल

पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा में कस्तूरबा हिंदी शाळा ने जीता सिल्वर मेडल

पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा में कस्तूरबा हिंदी शाळा ने जीता सिल्वर मेडल

संवाददाता

            मुंबई : बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित पालक मंत्री क्रीडा स्पर्धा (बालीबाल) में आर सी वार्ड की एमपीएस कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला बोरीवली पूर्व ने वीरा देसाई रोड अंधेरी स्थित क्रीड़ांगन में संपन्न प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी शाला और विभाग का नाम रोशन किया। उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संगीता तेरे, अधीक्षक मुख्तार शाह, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार, कनिष्ठ पर्यवेक्षक ललित,शिक्षा निरीक्षिका श्रीमती सुनंदा मीरजकर की प्रेरणा और ना.शि. संतोष लक्ष्मण पिंपले के मार्गदर्शन में कस्तूरबा हिंदी शाळा के बच्चों ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में लैक्शिकल ग्लोबल स्कूल ने गोल्ड मेडल जीता है।

  कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला की तरफ से फैजान शाबान शेख (कैप्टन), नितेश शाह, अंकित श्रीवास्तव, विजय यादव, आदित्य गुप्ता, राकेश मेघवाल,अभिराम मलेशिया, रजनीश भारती, सूरज गुप्ता,पीयूष पांडेय ने भाग लिया। शाला के मुख्याध्यापक एवं हास्य कवि सुरेश मिश्र ने एक कार्यक्रम में शा.शि. संतोष पिंपले और सभी विद्यार्थियों का सम्मान पत्र तथा पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक राम अकबाल यादव, सुभाष चन्द्र यादव,जय प्रकाश शुक्ला,सत्य प्रकाश दूबे, रूपाली पिंपले सहित सैंकड़ों बच्चे और पालक उपस्थित थे।