न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु व्याख्यान मालाओं का आयोजन
न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु व्याख्यान मालाओं का आयोजन
_ एसएससी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता के लिए मानसिक तैयारी कराना उद्देश्य
* संवाददाता
मुंबई : सायन पूर्व स्थित न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय में मुंबई के मनपा स्कूलों के छात्रों हेतु विभिन्न विषयों को लेकर व्याख्यान मालाओं का आयोजन करने वाले विगत दो दशक से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि: शुल्क शिक्षा देने वाले और शिक्षकों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु व्याख्यान मालाओं का आयोजन करते रहते हैं। इन व्याख्यान मालाओं का उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य मंडल द्वारा आयोजित एसएससी बोर्ड परीक्षा मार्च 2023 में होने वाली परीक्षा में विद्यार्थियों को सफलता कैसे मिले इस हेतु बच्चों की मानसिक तैयारी कराना होता है। सही समय पर सही मार्गदर्शक द्वारा विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन,परीक्षा की तैयारी के साथ -साथ तनाव मुक्त कैसे रहा जाए, समय का नियोजन कैसे किया जाए, किस लक्ष्य को मन में रखकर के अध्ययन किया जाये आदि मुद्दों पर बच्चों के साथ घुल मिलकर शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव आदि व्याख्यान भी देते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक व्याखान माला का आयोजन किया। इसमें अंग्रेजी विषय के विद्वान एवं शिक्षकों तथा विद्यार्थियों में प्रिंसिपल शिक्षाविद् दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बिना रुके छह घंटे तक बड़ा ही मूल्यवान मार्गदर्शन किया। जिसका लाभ न केवल विद्यार्थियों ने बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी लिया। विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने कृतज्ञता ज्ञापित किया।
इस अवसर पर न्यू सायन मनपा माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल विलास घेरडे, वरिष्ठ शिक्षक अर्जुन लोंढे, हिंदी माध्यम की इंचार्ज प्रतिमा सुभाष यादव, नरेंद्र भगत,शंकर भोसले,लक्ष्मी बिड़लान,माधुरी मिश्रा,पवन पटेल, मोहिनी चौरसिया, मंजू गुप्ता, सरिता ननवरे, सीमा यादव, संतोष कुमार पटेल, उमा तिवारी,नीतावली पाटील, मोतीराम बागुल,ज्योत्स्ना दाते, श्रीकांत यादव, राजेश रहांगडाले, मेनका जैसवार, राकेश सुदर्शन पाठक सहित सभी शिक्षकों ने दिनेश त्रिपाठी का आभार माना है।