बोरीवली रेलवे परिसर में पुलिस बैंड पर जब गूँजा- सारे जहां से अच्छा....
बोरीवली रेलवे परिसर में पुलिस बैंड पर जब गूँजा- सारे जहां से अच्छा....
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली रेलवे पुलिस के तत्वावधान में महाराष्ट्र राज्य पुलिस स्थापना दिवस निमित्त आयोजित किये जा रहे विभिन्न आयोजनों की श्रेणी में बुधवार को पुलिस बैंड का आयोजन बोरीवली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 3 के पास स्थित मेन गेट रेलवे परिसर में किया गया।
सैकड़ों यात्रियों की उपस्थिति में पुलिस आयुक्त लोहमार्ग, मुंबई मुख्यालय, घाटकोपर के बैंड पथक ने सारे जहां से अच्छा-हिन्दोस्तां हमारा से लेकर अनेक देशप्रेम से लब्ध प्रतिष्ठित गीतों की स्वर-लहरियां बिखेरकर सम्पूर्ण वातावरण में देशभक्ति का रस घोल दिया और भरपूर प्रशंसा प्राप्त की।
इस अवसर पर बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आय. डी.एम. खुपेरकर, पुलिस निरीक्षक, उप-निरीक्षक नाईक, दुबे व अन्य पुलिस कर्मचारी, बैंड पथक के उप निरीक्षक केंडे (बैंड पथक प्रमुख) सहित अनेक पुलिस कर्मचारी व करीब 300 यात्रीगण उपस्थित रहे।
बोरीवली रेलवे पुलिस के इस देशभक्ति से ओतप्रोत अनोखे आयोजन के संगीतमय प्रयास और पुलिस बैंड की सभी उपस्थित नागरिकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।