कांदिवली के "महारोजगार मेलावा" में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत 

कांदिवली के "महारोजगार मेलावा" में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत 

कांदिवली के "महारोजगार मेलावा" में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने की शिरकत 

- रोजगारोन्मुख युवाओं का जनसेवक शेट्टी ने किया मार्गदर्शन

* अमित मिश्रा

   कांदिवली : कांदिवली में "'पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेलावा' का विशाल पैमाने पर आयोजन किया गया।

   चारकोप विधान सभा के विधायक योगेश सागर द्वारा आयोजित इस रोजगार मेलावा में विशिष्ट अतिथि और मार्गदर्शक के रूप में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने शिरकत की । 

  कांदिवली के भूराभाई आरोग्य भुवन हॉल, शान्तीलाल मोदी रोड, कांदिवली-पश्चिम में आयोजित इस रोजगार मेलावा में उन्होंने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए उपस्थित युवाओं और नागरिकों का मार्गदर्शन भी किया ।