पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के पिता श्री शोभनाथ यादव का निधन : श्रद्धांजलि देने पंहुचे जनसेवक गोपाल शेट्टी सहित हजारों नागरिक

पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के पिता श्री शोभनाथ यादव का निधन : श्रद्धांजलि देने पंहुचे जनसेवक गोपाल शेट्टी सहित हजारों नागरिक

पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के पिता श्री शोभनाथ यादव का निधन : श्रद्धांजलि देने पंहुचे जनसेवक गोपाल शेट्टी सहित हजारों नागरिक

* संवाददाता

    कांदिवली : कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक तथा वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश यादव के पिताजी श्री शोभनाथ लल्लू राम यादव का आज मंगलवार 24 दिसम्बर 2024 की सुबह निधन हो गया। शोक संतप्त कमलेश यादव, राजेश यादव , दिनेश यादव तथा
अखिलेश यादव सहित सम्पूर्ण यादव परिवार के लिए यह दुःख किसी वज्रपात से कम नहीं था।

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा अहिरौली के मूल निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और परोपकारी स्व. शोभनाथ यादव जी को श्रद्धांजलि देने उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी, पूर्व गृह-राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह (जौनपुर से टेलीफोन पर), पूर्व समाज कल्याण मंत्री विजय (भाई)गिरकर , भाजपा उत्तर मुम्बई के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर ,चारकोप के विधायक योगेश सागर, पूर्व नगर सेवक तथा मण्डल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े, पूर्व नगरसेवक विनय पाटिल, पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा, उत्तर मुंबई के सभी पूर्व नगरसेवक तथा वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा के साथ-साथ अनेक जन-प्रतिनिधि,  व्यवसाय और मीडिया जगत के दिग्गजों सहित हजारों नागरिक उपस्थित हुए और पुण्यात्मा को सादर नमन कर उन्हें अंतिम विदाई दी ।
    स्वर्गीय शोभनाथ यादव अपने पीछे पुत्र-पुत्रियां, नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सारी विधियां यहीं मुंबई में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के निवास स्थान पर सम्पन्न होंगी ।