छठ पूजा के साथ-साथ क्रिकेट के वर्ल्ड कप फाइनल का 360 फिट की एलइडी पर लाइव प्रसारण कराएंगे पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव !!!
छठ पूजा के साथ-साथ क्रिकेट के वर्ल्ड कप फाइनल का 360 फिट की एलइडी पर लाइव प्रसारण कराएंगे पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव !!!
- छठ मैया की आराधना के साथ भारत की जीत के लिए होगी प्रार्थना
-कमलेश यादव की इस परिकल्पना और प्रयास से हजारों छठ व्रतियों में भारी उत्साह !
* अमित मिश्रा
कांदिवली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा आयोजित आस्था के महापर्व छठ पूजा का इस वर्ष अनोखा नजारा होगा। कांदिवली पश्चिम में एकता नगर, कथा मैदान पर निर्मित कृत्रिम तालाब पर पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने छठ पूजा का विशाल आयोजन करने के साथ-साथ , कल 19 नवम्बर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होनेवाले वर्ल्ड कप फाइनल का सीधा प्रसारण कराने की ठानकर बेहद अनूठा इंतज़ाम किया है। आस्था के महान पर्व पर कल वे 12 फीट×30 फीट ( कुल 360 फिट ) की विशाल एलइडी स्क्रीन पर क्रिकेट के विश्वकप फाइनल का सीधा प्रक्षेपण कराने जा रहे हैं। इस कृत्रिम तालाब पर कल छठ मैया की आराधना के साथ-साथ वहां आने वाले हजारों नागरिक भारत की दमदार जीत के लिए मैच को लाइव देखते हुए प्रार्थना भी करेंगे।
इस अवसर पर राजनीति के एक से बढ़कर एक दिग्गजों के साथ-साथ फ़िल्म जगत की कई मशहूर हस्तियों के आगमन से पूरे आयोजन को अतिरिक्त भव्यता मिलेगी। बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं। आयोजन में गीत-संगीत के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
उत्तर मुम्बई भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी और चारकोप के विधायक योगेश सागर के मार्गदर्शन में प्रमुख आयोजक पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव की इस अनोखी परिकल्पना से पूरे कांदिवली परिसर के हजारों छठ व्रतियों में प्रसन्नता और उत्साह का माहौल है।
आयोजन की सफलता के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव , मंडल अध्यक्ष और पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े, संजय सिंह, दिनेश सिंह, गोपाल झा, राधेश्याम मंडल, अरुण यादव , चुन्नीलाल चौहान, मुकेश चौधरी, साहेबलाल पासी, सर्वजीत गुप्ता, परमेश्वर कुर्मी, पारुल त्यागी, शोभित विश्वकर्मा, प्रिंस ठाकुर और वीरेंद्र पाल सहित भाजपा के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता और कमलेश यादव मित्र मंडल के सैकड़ों उत्साही सदस्य विशेष मेहनत कर रहे हैं।