आदर्श शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सांसद गोपाल शेट्टी ने कांदिवली में किया सम्मानित
आदर्श शिक्षकों और मेधावी छात्रों को सांसद गोपाल शेट्टी ने कांदिवली में किया सम्मानित
_ पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा भव्य समारोह का आयोजन
* अमित मिश्रा
कांदिवली : भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने तथा आदर्श शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन कांदिवली में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में चारकोप के विधायक योगेश सागर, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर,डाक्टर योगेश
दूबे, यूनुस खान तथा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का समावेश था।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री संजय सिंह, योगेश पडवल, मंडल उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चौहान, झो.ज.प.के मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, बिहार प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष गोपाल झा , वार्ड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल, महामंत्री अरूण
यादव, सरबजीत गुप्ता, परमेश्वर कुर्मी, मंडल मंत्री मुकेश चौधरी, महिला अध्यक्षा पारूल त्यागी, बबली शर्मा, वार्ड के वरिष्ठ मंत्री शैलेश जैन व दिलीप उंचावले,शंकर यादव, दाढ़ी सिंह, अमित सिंह व तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय है।
आयोजन के दौरान सांसद गोपाल शेट्टी ने आदर्श शिक्षकों को शाल, श्रीफल एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इसी अवसर पर मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह तथा पुष्प कुछ देकर उनका भी सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा सत्कार किया गया।
इस आयोजन का सफल और उत्कृष्ट संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े ने किया ।
आयोजन में उपस्थित सभी नागरिकों तथा कार्यकर्ताओं को तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए। समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, शिक्षक , विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।