सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया महादेव चिम्माजी उर्फ अप्पा राउत आनन्द चौक का लोकार्पण ...
सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने किया
महादेव चिम्माजी उर्फ अप्पा राउत आनन्द चौक का लोकार्पण ...
* अमित मिश्रा
मालाड : मुंबई महानगर पालिका की तरफ से पुर्व नगरसेविका योगिता सुनील कोली की निधी द्वारा महादेव चिम्माजी उर्फ अप्पा राउत आनन्द चौक का निर्माण किया गया था।एक भव्य समारोह में इस चौक का लोकार्पण उत्तर मुंबई के सांसद तथा मुख्य अतिथि श्री गोपाल शेट्टी ने किया।
नाडियाडवाला कॉलोनी नम्बर 1 मालाड पश्चिम में निर्मित इस चौक के लोकार्पण समारोह में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा भाजपा उत्तर मुंबई के जिलाध्यक्ष श्री गणेश खणकर, श्री दिलीप पंडित, श्री सुनील कोली तथा भाजपा मंडल एवम् वार्ड के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।