काशी नगरी में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम "सुर वसुधा"
काशी नगरी में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम "सुर वसुधा"
* संवाददाता
वाराणसी : आध्यात्मिक नगरी काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर वसुधा' का भव्य पैमाने पर आयोजन किया गया। बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित 'सुर वसुधा' सांस्कृतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , श्रीमती मीनाक्षी लेखी और G20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की।
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर वसुधा' में जी 20 देशों के साथ ही आठ आमंत्रित देश (बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, नाइजीरिया, यूएई) के कलाकार भी हिस्सा बने।छह अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया । बता दें कि यह कार्यक्रम पहले सऊदी अरब, इटली, इंडोनेशिया में हो चुका है। पहली बार भारत को इसकी अध्यक्षता का अवसर मिला।
सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सुर वसुधा' के माध्यम से आज काशी की पावन धरा से 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' की भावना का संदेश पूरे विश्व में गूंजा ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राज़ील के संस्कृति मंत्री के प्रतिनिधि को, जी-20 के अगली बैठक की अध्यक्षता का क्विन बेटेन सौंपा।