राजस्थान के शिक्षा मंत्री का "प्रवासी राजस्थानी समाज" ने किया भव्य सत्कार...

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का "प्रवासी राजस्थानी समाज" ने किया भव्य सत्कार...
राजस्थान के शिक्षा मंत्री का "प्रवासी राजस्थानी समाज" ने किया भव्य सत्कार...
_ उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की विशेष उपस्थिती में भव्य आयोजन
_ शिक्षा जगत में आमूल चूल परिवर्तन कर राजस्थान के शिक्षा जगत को नया आयाम दे रहे हैं शिक्षा मंत्री
_ राजस्थान की माटी के लाल प्रवासी राजस्थानियों के समक्ष रखा अपना विजन, कहा 'साथ दो- शिक्षा जगत में आएगा बड़ा परिवर्तन'

* अमित मिश्रा

    बोरीवली : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का सत्कार करने के लिए प्रवासी राजस्थानी समाज द्वारा भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया गया। बोरीवली-पश्चिम के श्याम बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस सत्कार समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी थे।

  अन्य विशिष्ट अतिथियों में पूर्व राज्य-मंत्री राज के.पुरोहित, दहिसर की विधायक मनीषाताई चौधरी, मुंबई शहर के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ. श्याम अग्रवाल, राजस्थान शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ( आय ए एस) तथा सहायक निदेशक दिलीप परिहार उपस्थित थे।

   अपने संबोधन में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। इसकी मिट्टी में शौर्य और पराक्रम की खुशबू है। शस्त्र के साथ शास्त्र के महत्व को राजस्थान की भाजपा सरकार खूब समझती है। इसीलिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी शिक्षा जगत में बड़े परिवर्तन के लिए बेहद गंभीरता से गतिशील हो चुके हैं। मेरा भी राजस्थानी नागरिकों से गहरा लगाव और करीबी नाता रहा है। हाल ही में अदभ्य शौर्य और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की मूर्ति के अनावरण के लिए अजयराज पुरोहित के आमंत्रण पर मैं राजस्थान भी गया था। वहां की उत्तम शिक्षा व्यवस्था और विद्यालयों की भव्यता देखकर मैं दंग रह गया था। मुझे विश्वास है कि राजस्थान की भाजपा सरकार तथा शिक्षा मंत्री मदन जी का हर प्रयास सार्थक होगा। मेरा मदन जी से बहुत पुराना नाता रहा है। मेरे घर भी वे आते रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के विकास, प्रयास और भविष्य की योजनाओं पर हमने कई बार मंथन किया है।

   सत्कार मूर्ति राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की वर्तमान शिक्षा प्रणाली में संशोधन कर उसमें जो नवाचार किया गया उससे शिक्षा जगत में अद्भुत परिवर्तन स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने सभी प्रवासी राजस्थानियों और भामाशाहों से आव्हान किया कि आप अपनी मातृभूमि के शिक्षा विभाग का सहयोग करने और नए बदलाव को ठोस धरातल देकर राजस्थान के शिक्षा जगत के भविष्य को और भी अधिक आलोकित करने के लिए साथ देने आगे आएं। हम सब मिलकर विकसित, शिक्षित, दीक्षित राजस्थान का सपना साकार करेंगे। 
 उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा पौधारोपण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है। यहां सात करोड़ पौधे लगाने का कार्य अंतिम चरण पर है। सम्पूर्ण राजस्थान को हरियाली से आक्षादित और आल्हादित करना राज्य सरकार का ठोस मिशन है। 

  शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक दिलीप परिहार ने अपने  उद्बोधन में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा एक ऑन लाइन पोर्टल शुरू किया गया है , जिसके माध्यम से आप सभी शिक्षा विभाग से सीधे जुड़ सकते हैं और शैक्षणिक सेवाओं के लिए उसमें आप भी अपना सहयोग दे सकते है। उस पोर्टल द्वारा आप राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के कार्यों की संपूर्ण जानकारी भी रख सकते हैं। 
  इस आयोजन में अपनी स्वर्गीय माताजी की पावन स्मृति में अपने गांव पोसिंतरा (सिरोही) में एक भव्य विद्यालय का निर्माण करवाने वाले व्यवसायी तथा समाजसेवी नटवरलाल पोसिंतरा का शिक्षा मंत्री ने सम्मान किया।

  इस अवसर पर विजयराज पुरोहित, प्रमोद जसवंतपुरा, पुरुषोत्तम केजरीवाल, कन्हैयालाल खंडेलवाल, भरत पुरोहित, सन्नी अग्रवाल, नटवर पोसिंतरा,राजूभाई समरानी, रामेश्वर डागा, उदयराज, महेन्द्रसिंह राणावत, धीरज पुरोहित, आकाश, मीठालाल तंवरी, जितेंद्र, हीरालाल, नारायण गोलाना, धवल पुरोहित तथा खंगारराम वाण सहित भारी  संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 इस शानदार आयोजन का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के सूत्रधार अजयराज पुरोहित ने किया।