रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ चार दिवसीय पोईसर जिमखाना स्थापना दिवस समारोह का समापन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ चार दिवसीय पोईसर जिमखाना स्थापना दिवस समारोह का समापन ...
* अमित मिश्रा
कांदिवली : कांदिवली स्थित पोईसर जिमखाना का स्थापना दिवस समारोह लगातार चार दिनों तक धूमधाम से मनाया गया।
अंतिम दिन यानी 26 जनवरी की शाम पोईसर जिमखाना के हरियाली से आच्छादित और आल्हादित मैदान पर बने विशाल मंच पर गीत, संगीत और नृत्य का कई मनोरंजक कार्यक्रम पोईसर जिमखाना की सांस्कृतिक टीम के युवाओं और बच्चों ने प्रस्तुत कर मखमली शाम को और भी हसीन बना दिया।
इस सांस्कृतिक आयोजन में सोलो डांस, नृत्य नाटिका, कथक, भरत नाट्यम जैसी विधाओं की कई प्रस्तुतियाँ हुईं तो तबले की थाप और बांसुरी की धुन पर भी लोग खूब झूमे। मोहिनी-भस्मासुर नृत्य नाटिका भी यहां विशेष आकर्षण का केंद्र बनी।
कार्यक्रम के अंत मे सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी, उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी तथा वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
कुल मिलाकर स्थापना दिवस के परिप्रेक्ष्य में यह एक यादगार समापन समारोह रहा ।