दहिसर के ज्येष्ठ नागरिक कट्टा पर निर्मित लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

दहिसर के ज्येष्ठ नागरिक कट्टा पर निर्मित लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

 पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा का प्रयास हुआ सफल ....

  दहिसर के ज्येष्ठ नागरिक कट्टा पर निर्मित लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

* अमित मिश्रा 

          दहिसर : दहिसर वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा के साहित्यिक विजन का सफल प्रयास आखिर तब रंग लाया जब उन्होंने यहां के ज्येष्ठ नागरिक कट्टा पर एक आधुनिक और उपयोगी लाइब्रेरी का निर्माण करवाकर सभी दहिसरवासियों और विशेषकर सीनियर सिटीजन्स को नव वर्ष का अनोखा उपहार दे दिया।

   वॉर्ड के एन. एल. संकुल स्थित ज्येष्ठ नागरिक कट्टा पर सभी उम्र के नागरिकों के पठन-पाठन के लिए उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी तथा दहिसर की महिला विधायक मनीषा ताई चौधरी के मार्गदर्शन और पूर्व नगरसेवक जगदीश करुणाशंकर ओझा के सफल प्रयास से निर्मित इस लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन 1 जनवरी को नव-वर्ष के प्रथम दिन किया गया।

      इस अवसर पर हुए शानदार समारोह की मुख्य अतिथि और उद्घाटक दहिसर की विधायक मनीषा ताई चौधरी थीं। विधायक मनीषा ताई ने फीता काटकर इस ग्रन्थालय और मुफ्त पठन केंद्र का उद्घाटन करते हुए आम जनता के उपयोग के लिए इसका लोकार्पण कर दिया ।

    इस अवसर पर  महाराष्ट्र भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पांडे, महामंत्री अजय गवंडे, विनोद शास्त्री, भक्ती सिंह, वॉर्ड अध्यक्ष विवेक निचाणी , मनन प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शशांक अभ्यंकर, भारती दवे, सुनील व्यास, अमरीश त्रिवेदी सहित  भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।