शानदार रहा कांदिवली का दशहरा उत्सव और रावण दहन का आयोजन
शानदार रहा कांदिवली का दशहरा उत्सव और रावण दहन का आयोजन
- जनसेवक गोपाल शेट्टी तथा कथावाचक पूज्य भूपेंद्र भाई पंड्या रहे उपस्थित
* अमित मिश्रा
कांदिवली : पोइसर जिमखाना, युवक मण्डल तथा जन मित्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा महोत्सव का भव्य आयोजन कांदिवली के सप्ताह मैदान पर किया गया। इस आयोजन में प्रसिद्ध जनसेवक तथा उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी एवं प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक पूज्य भूपेंद्र भाई पंड्या विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस आकर्षक और विशाल पैमाने पर हुए आयोजन में अन्य अतिथियों संग पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने अन्याय के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहने और विजयश्री हासिल करने का अपने संबोधन में संदेश दिया।
आयोजन में जौनपुर स्थित बदलापुर के विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा, श्रीकांत पांडे, ब्रह्मदेव तिवारी, डॉ. योगेश दूबे, निखिल व्यास, बाबा सिंह तथा दिलीप पंडित सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में ऋषित मुंजाल पुरानी (जिसने हाल ही में थाइलैंड में हुए
इंटरनेशनल स्केटिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक हासिल किया और मनाली संतोष चव्हाण ( जिसको स्पेन में हुए Councers di Castellers 2024 - human Pyramid Competition के लिए चुना गया है ऐसे दोनों खिलाड़ियों का सत्कार किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन तथा इसकी सफ़लता के लिए मुकेश भंडारी, करुणाकर शेट्टी, राजेश भट्ट, रामाशंकर मौर्या, दीपक पाटनेकर, गणेश बारे , मयूर ओवरसियर, महेश राउत, नितिन प्रधान, शरद साटम, किशोर चित्राव, सुनील मोहिते तथा आरिफ शेख आदि उत्साही और समर्पित लोगों ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि प्रशंसनीय है।