सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा कांदिवली में नवनिर्मित बास्केट बॉल टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन
सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा कांदिवली में नवनिर्मित बास्केट बॉल टर्फ ग्राउंड का उद्घाटन ...
* अमित मिश्रा
कांदिवली : उत्तर मुम्बई के संसद रत्न सांसद गोपाल शेट्टी ने अपनी संकल्पना से निर्मित कांदिवली-पश्चिम के अथर्व कॉलेज के समक्ष , लिंक रोड स्थित शहीद वीर भगत सिंह मैदान में बने 'बास्केट बॉल टर्फ ग्राउंड' का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ चारकोप (कांदिवली) के विधायक योगेश सागर, वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े तथा यूनुस खान सहित उत्तर मुंबई भाजपा के जिला, मंडल तथा वार्ड के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।