बीएमबी द्वारा बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

बीएमबी द्वारा बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

बीएमबी द्वारा बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन


* अमित मिश्रा

  बोरीवली ( मुम्बई ) :  मानवता व जनहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहनेवाली संस्था बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड यानि बीएमबी ने ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया। बोरीवली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कैम्प को उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला और डॉक्टरों ने खुद आगे आकर रक्तदान किया।

     डॉक्टरों के हित के लिए कृत-संकल्प ये संस्था देश, समाज व जनता की सेवा को भी अपना लक्ष्य बनाकर जनहित के कार्य लगातार करती आई है। अब इसी कड़ी में संस्था बीएमबी ने डॉक्टर्स हाउस हॉल में ये कैम्प लगाया था।

      ब्लड डोनेशन करनेवाले डोनर्स को 'बीएमबी ब्लड डोनर कार्ड' दिए गए।  जिनका आवश्यकता पड़ने पर उपयोग करके ब्लड डोनर मुफ्त में ब्लड प्राप्त कर सकेंगे।


  आयोजन की सफलता के लिए पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नरेंद्र कुमार तथा पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. निमेष मेहता के विशेष मार्गदर्शन में प्रेसिडेंट डॉ. राजेश पांचाल, सेक्रेटरी डॉ. परेश मेहता, प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. जिग्नेश मेहता, ट्रेज़रर डॉ. गणेश शेनॉय, प्रोजेक्ट को-ऑडीनेटर डॉ. संजय वाणी व डॉ. मीनल पांचाल आदि ने  विशेष मेहनत की ।