मालाड में "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

 मालाड में "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

 मालाड में "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न
- पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा और सांसद गोपाल शेट्टी ने किया उद्घाटन
- क्रीडांगण के निर्माण में सफलता और महाराणा का नाम प्रस्तावित करने के लिए मारवाड़ी समाज ने सांसद गोपाल शेट्टी का किया सत्कार

* अमित मिश्रा

    मालाड : प्रखर देशभक्ति, स्वाभिमान और अप्रतिम शौर्य की गाथा का पीढ़ी दर पीढ़ी हर देशप्रेमी नागरिक को बोध कराते रहने के लिए उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी की परिकल्पना और प्रयास से निर्मित 'महाराणा प्रताप क्रीडांगण'  का भव्य और प्रेरणादायी उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।

    मालाड पश्चिम में लिंक रोड पर डी-मार्ट के समक्ष स्थित भूखंड पर निर्मित इस ये क्रीड़ांगण ना सिर्फ मालाड बल्कि सम्पूर्ण पश्चिमी उप-नगर की शान बनेगा।

    इसके उद्घाटन के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उप-नगर के पालक मंगलप्रभात लोढ़ा और संसद रत्न सांसद गोपाल शेट्टी ने विधान परिषद के गट नेता प्रवीण दरेकर तथा मुम्बई भाजपा के
महासचिव संजय उपाध्याय की उपस्थिति में इस क्रीडांगण का उद्घाटन किया।

   भूखंड पर क्रीडांगण के निर्माण और इसे वीर शिरोमणि मेवाड़ नरेश की पावन स्मृति में 'महाराणा प्रताप क्रीडांगण' नाम प्रस्तावित करने में में मुख्य भूमिका निभाने वाले उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी का बोरीवली के वरिष्ठ समाजसेवी अजयराज पुरोहित - पोसीन्तरा सहित मारवाड़ी समाज के अन्य दिग्गजों ने खुले मंच पर भव्य सत्कार किया।

    इस उद्घाटन समारोह के भव्य आयोजन में जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, चारकोप के विधायक योगेश सागर, वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े , मुंबई जिला, मंडल तथा वार्ड  के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।