बेघर लोगों के लिए बनी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कब ? - अनिल गलगली
बेघर लोगों के लिए बनी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कब ? - अनिल गलगली
* संवाददाता
मुंबई : सरकार ने मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाले बेघर लोगों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, लेकिन उस योजनाओं को मूर्त रुप नहीं दिया जा रहा है , यह कहना है आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का । उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी बेघरों को घर मिलना चाहिए। विश्व बेघर दिवस के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एवं राज्य आश्रय निगरानी समिति के सदस्य बृजेश आर्य द्वारा जे.जे. अस्पताल के पास फुटपाथ पर रहनेवाले बेघर लोगों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, इस अवसर पर अनिल गलगली ने कहा कि लगातार फॉलोअप के बाद अब मुंबई महानगरपालिका ने बेघरों को आश्रय देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के माध्यम से सभी को उनका सही घर मिल जाए तो उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
बृजेश आर्य ने कहा कि समस्याएं कई हैं और अब सकारात्मक बदलाव सामने आ रहा है। हम सभी को मिलकर इसका सामना करना होगा।
इस मौके पर नसीम शेख, शीला पवार, फरीदा अहमद, सुनंदा गायकवाड तथा मीरा यादव मौजूद थे।