बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित

बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित

बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने पत्रकार अमित मिश्रा को किया सम्मानित ...

* संवाददाता

   बोरीवली : बोरीवली के प्रतिष्ठित व्यापारी, वरिष्ठ समाजसेवी तथा एपीएमसी मार्केट के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश भाई ठक्कर ( काका) के सुपुत्र वरुण भाई ठक्कर तथा बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी पुलिस मित्र मुकेश भाई मेहता ने वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा का जन्मदिन आर.आर. ठक्कर एंड कम्पनी के कोरा केंद्र, बोरीवली-पश्चिम स्थित ऑफिस परिसर में धूमधाम से मनाया।

   इस अवसर पर पत्रकार अमित मिश्रा को शाल, श्रीफल तथा पुष्प गुच्छ देकर इन गणमान्य व्यापारियों ने सम्मानित किया।

   मीडिया से बात करते हुए व्यापारियों ने कहा कि अमित मिश्रा की करीब 40 वर्षों की समर्पित पत्रकारिता के लिए यह सम्मान किया गया है। भविष्य में और भी प्रगति के सोपानों की ओर वे अग्रसरित रहें यही बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन की ओर से शुभकामना है।