परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब के पावन चरण जब पड़े मुंबई की धरा पर !

परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब के पावन चरण जब पड़े मुंबई की धरा पर !

परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब के पावन चरण जब पड़े मुंबई की धरा पर !

- भव्य कलश यात्रा के बाद दिया प्रवचन, जिनालय भूमि का किया शुद्धिकरण


* अमित मिश्रा

    बोरीवली :  गच्छाधिपति पद प्राप्ति उपरांत जैन समाज के परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब के पावन चरण बोरीवली (मुंबई) की पावन धरा पर प्रथम बार पड़े और यहां की दिव्य भूमि धन्य-धन्य हो गई। महाराज साहब अहमदाबाद (गुजरात) से 8 अप्रैल को मीरा रोड के शांति नगर स्थित जैन जिनालय पहुंचे थे और वहां से अगले दिन यानी 9 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करने के उपरांत बोरीवली के गीतांजलि जैन देरासर भवन में लगभग 8:00 बजे उनका आगमन हुआ। यहां से शांतिप्रिय जैन समाज के सैकड़ों अनुयायियों और भक्तों के साथ एक भव्य कलश यात्रा शुरू हुई, जो साईंबाबा नगर से चीकूवाड़ी तक आयोजित की गई थी।

   चीकूवाड़ी में स्व. बालासाहेब ठाकरे उद्यान के समक्ष स्थित सुरभि ग्रुप ऑफ कंस्ट्रक्शन साइट पर बने भव्य पंडाल में यह कलश यात्रा पहुंची, जहां महाराज साहब का भव्य स्वागत किया गया। महाराज साहब ने यहां पर सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रवचन दिया। उनके अमृत वचनों का जैन समाज के अनुयायियों ने सम्पूर्ण लाभ लेते हुए अपना जीवन कृतार्थ किया।

    आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर यहां विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

     बता दें कि महाराज साहब के आगमन, स्वागत, कलश यात्रा, प्रवचन और जिनालय भूमि के शुध्दिकरण का संपूर्ण और अनुशाषित आयोजन सुरभि परिवार की ओर से मनीष भीखूभाई शाह, बिंदु  शाह, मितेश शाह, तेज मनीष शाह, रिया शाह तथा प्रतीक जैन ने किया था। इनके साथ चीकूवाड़ी संघ, गीतांजलि संघ, विपुल शाह, हरिभाई शाह, केविन विपुल शाह का विशेष सहयोग उल्लेखनीय है। 

   चीकूवाड़ी में जिस पवित्र जिनालय भूमि का शुद्धिकरण महाराज साहब ने किया, वहां पर सुरभि ग्रुप आफ कंस्ट्रक्शन की ओर से एक विशाल जैन उपाश्रय का निर्माण किया जाएगा।