श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज द्वारा "एमपी4एल-2025" क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी को
श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज द्वारा "एमपी4एल- 2025" क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी को
* अमित मिश्रा
बोरीवली : श्री महावीर नगर-दहानुकर वाड़ी कपोल समाज ने चौथे वर्ष में प्रवेश करते हुए कपोल समाज की शान समझे जाने वाले ' MP4L-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट ' का भव्य आयोजन किया है।
यह क्रिकेट प्रतियोगिता 5 जनवरी को बोरीवली पश्चिम स्थित गोराई-3 में गोखले कॉलेज के पास समाज उन्नति मैदान पर होगी। जिसे देखने के लिए मुम्बई भर के कपोल समाज के प्रतिष्ठित अतिथि और भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे।
संस्था के अध्यक्ष संदीप भाई वोरा, उपाध्यक्ष विरलभाई चितलिया, मंत्री तुषार भाई सेठ तथा सहयोगियों के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट में कपोल समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों की कुल 34 टीमें प्रतियोगिता के लिए मैदान में उतरकर अपने उत्कृष्ट खेल और हुनर का जलवा दिखाएंगी।
5 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे वरिष्ठ समाजसेवी भूषण भाई पाटिल, हरित भाई चितलिया एवं श्रीमती अल्पा बेन भूता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इस गौरवशाली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा।