बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने संजय उपाध्याय की भारी बहुमत से जीत का मनाया जश्न !
बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने संजय उपाध्याय की भारी बहुमत से जीत का मनाया जश्न !
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली विधानसभा से महायुती के प्रत्याशी संजय उपाध्याय की भारी बहुमत से जीत के उपलक्ष्य में बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन ने एक स्नेह सम्मेलन आयोजित कर जीत का जश्न मनाया। प्रसिद्ध व्यवसायी तथा वरिष्ठ समाजसेवी रमेश भाई ठक्कर ( काका ) के हॉल में हुए इस आयोजन में रमेश भाई ठक्कर ( काका ) का अज्जु भाई कदम ( अक्षया ) ने शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया ।
इसी अवसर पर मुकेश भाई मेहता (समाज सेवक व पुलिस मित्र) का भी ख़ुशाल भाई गरोड ने श्रीफल और शाल देकर सम्मान किया ।
इस आयोजन में रमेश भाई ठक्कर (APMC मार्केट पूर्व प्रेसिडेंट), वरूण ठक्कर ( आर. आर. ठक्कर एंड कम्पनी),पंकज भाई गंगर ( राधाकृष्णा बैंक्वेट हॉल ), मुकेश भाई मेहता ( समाजसेवी और पुलिस मित्र, अमरसी भाई गडा ( बोरिवली वागड़ समाज के प्रमुख), अज्जु भाई कदम ( अक्षया ), कौशल भाई गरोड, संजय रज़ाक , पंकज भाई गाला, जितेश भाई मेहता, राजेश भाई देढिया , शांति भाई सत्रा तथा धीरज पुरोहित उपस्थित थे।