रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड द्वारा ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंग और एनीमिया डिटेक्शन के लिए लगाया गया तीन दिवसीय मुफ्त शिविर
रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड द्वारा ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंग और एनीमिया डिटेक्शन के लिए लगाया गया तीन दिवसीय मुफ्त शिविर
* अमित मिश्रा
अंधेरी : रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई नॉर्थ एंड के तत्वावधान में ब्रेस्ट कैन्सर स्क्रीनिंग टेस्ट तथा एनीमिया डिटेक्शन टेस्ट के लिए तीन दिवसीय मुफ्त शिविर का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई नॉर्थ एंड के सेवाभावी समाजसेवी रोटेरियन अरुण कुमार खेतान के मार्गदर्शन और नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया था ।
ओशिवरा के तारापोर गार्डन , कम्युनिटी हॉल, लिंक रोड ,अंधेरी (वेस्ट) में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब ऑफ मुंबई डिस्ट्रिक्ट 3141 के नवनियुक्त डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चेतन देसाई ने किया। इस अवसर पर श्रीमती ज्वाला देसाई विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहीं।
आयोजक अरुण कुमार खेतान ने इस अवसर पर मीडिया को बताया कि इस शिविर के आयोजन और इसकी सफलता के लिए फर्स्ट लेडी संगीता खेतान तथा अन्य नारी शक्ति सहित रोटरी क्लब ऑफ़ मुंबई नॉर्थ एन्ड के सदस्यों का विशेष योगदान रहा । साथ ही मैं अपने मित्र प्रबोध अग्रवाल के विशेष योगदान का उल्लेख अवश्य करना चाहूंगा जिनके साथ और सहयोग से ही इस शिविर को विशेष सफलता मिली।
प्रेसिडेंट रोटेरियन अरुण कुमार खेतान ने आगे बताया कि इस शिविर में 1071 से अधिक महिलाओं के ब्रेस्ट कैन्सर की मुफ्त में स्क्रीनिंग हुई तथा करीब 1075 महिलाओं का एनीमिया डिटेक्शन टेस्ट भी बिल्कुल मुफ्त करके हमने अपने 'रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड' के नाम को गौरवान्वित किया है।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रेसिडेंट अरुण कुमार खेतान, संगीता खेतान, राजू डालमिया, प्रबोध अग्रवाल, दिनेश गुप्ता , अनुपमा खेतान, पद्मजा कृप, शिवशंकर अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मधुकर अग्रवाल, सुभाष तुलस्यान, विजय बाकड़ा , केतल तापिया, फाल्गुनी व्यास, अशोक केडिया, आर.सी अग्रवाल और विद्या अग्रवाल सहित क्लब के अन्य मेम्बर्स और नारी शक्ति का सराहनीय योगदान रहा।