उत्तर प्रदेश दिवस पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश दिवस पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
* संवाददाता
मुंबई : उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के अवसर पर, उत्तर प्रदेश को मां और महाराष्ट्र को मौसी का दर्जा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश को एक खुशहाल, प्रगतिशील, आपसी सद्भावना और भाईचारे वाले प्रदेश की संज्ञा देते हुए उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
उन्होंने कहा कि 1950 में तत्कालीन संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखे जाने के बाद से ही प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज यूपी भारत का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बन गया है। राम की नगरी अयोध्या हो या बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी हो, मथुरा वृंदावन हो या आगरा झांसी हो, उत्तर प्रदेश में तेजी से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने यूपी में पहले के मुकाबले कई गुना अधिक विकास किया है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर काशी को अपना संसदीय क्षेत्र बनाने वाले प्रधानमंत्री जी को भी बहुत-बहुत बधाई और आभार पूर्वक धन्यवाद। उन्होंने अंत में कहा कि आज यूपी के लोग हर क्षेत्रों में न सिर्फ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, अपितु प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं।