सांसद श्री गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में महाकाल लोक उद्घाटन समारोह का दहिसर में हुआ लाइव प्रसारण

सांसद श्री गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में महाकाल लोक उद्घाटन समारोह का दहिसर में हुआ लाइव प्रसारण

   सांसद श्री गोपाल शेट्टी की उपस्थिति में महाकाल लोक उद्घाटन समारोह का दहिसर में हुआ लाइव प्रसारण

*अमित मिश्रा

        दहिसर :  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज पावन क्षेत्र उज्जैन में अत्यंत भव्य और दिव्य महाकाल लोक कॉरीडोर का उद्घाटन किया। इसी कॉरीडोर के भव्य उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण दहिसर के महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था।

   इस अवसर पर,  उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कपड़ा और संसदीय कार्य मंत्री श्री चंद्रकांत दादा पाटिल, दहिसर की
विधायक मनिषाताई चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री करुणाशंकर ओझा, श्री श्रीकांत पांडे, भाजपा वार्ड क्रमांक 2 के पूर्व नगरसेवक श्री जगदीश ओझा तथा अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में, भगवान महादेव की पूजा की गई।

जिसके बाद सभी ने महाकाल लोक कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देखा।

   बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया। इससे पहले श्री मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना तथा गर्भगृह में मंत्र जाप किया।

    प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान महाकालेश्वर और उज्जैन नगरी की महिमा बताते हुए कहा कि यहां 84 शिवलिंग, चार महावीर, छह विनायक, आठ भैरव, अष्ट मातृका, नवग्रह, 10 विष्णु, 11 रुद्र, 12 आदित्य, 24 देवियां और 88 तीर्थ हैं, जिनके केंद्र में राजाधिराज श्री महाकाल विराजमान हैं।
   इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के अलावा राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान तथा केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वहां प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।