मुंबई गुजराती पत्रकार संघ की दूसरी आम वार्षिक बैठक का सफल आयोजन...
मुंबई गुजराती पत्रकार संघ की दूसरी आम वार्षिक बैठक का सफल आयोजन...
_ बैठक में कई अहम फैसले,सलाहकार के साथ ऑडिटर की होगी नियुक्ति
* संवाददाता
बोरीवली ( मुंबई ) : मुंबई गुजराती पत्रकार संघ की दूसरी आम वार्षिक बैठक शनिवार को मुंबई गुजराती पत्रकार संघ के अध्यक्ष विपुल वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोरीवली के कोरा केंद्र स्थित बैंक्वेट में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें संघ के कानूनी सलाहकार के साथ ऑडिटर की नियुक्ति भी शामिल है. साथ ही, संघ को आर्थिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए एक धन जुटाने वाली समिति का गठन किया गया।
संघ के दस्तावेजीकरण के सभी अधिकार समिति को दिये गये।
पिछले वर्ष संघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव के बाद हुई पहली आम बैठक में सदस्यता शुल्क बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया था, जो आज से प्रभावी हो गया है. वर्तमान कमेटी ने पत्रकारों से संघ के महान कार्य में सहयोग करने की अपील की. संघ की वेबसाइट www.mgpsangh.org के बारे में जानकारी देने और उस पर विजिट करने का भी अनुरोध किया गया.
उपाध्यक्ष संजय शाह ने संघ को 11,000 रुपये का योगदान देने की घोषणा की और सभी सदस्यों से योगदान जारी रखने की अपील की. जिसके जवाब में भरत मर्चेंट ने भी अपना योगदान दर्ज कराया.