मीरा-भाईंदर में शुरू हुआ चाय पर चर्चा अभियान.....
मीरा-भाईंदर में शुरू हुआ चाय पर चर्चा अभियान.....
* ठाणे जिला संवाददाता
भाईंदर : मीरा-भाईंदर क्षेत्र में अनोखा और प्रशंसनीय 'चाय पर चर्चा अभियान' शुरू किया गया है जो बरबस ही सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां के उद्यानों में शाम को चहल कदमी करने वाले शांतिप्रिय नागरिकों को यदि गरम गरम चाय पिलाकर, उनका हाल-चाल और उनकी परेशानियों को जानने वाला कोई व्यक्ति या समूह मिल जाए तो उस व्यक्ति की खुशियों का ठिकाना नहीं रहता। बस इसी को ध्यान में रखते हुए, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और युवा समाजसेवी नवीन सिंह ठाकुर ने इन दिनों चाय पर चर्चा नामक एक ऐसा ही अभियान शुरू किया है। पिछले रविवार को उन्होंने रामदेव पार्क से इस अभियान की शुरुआत की।
नवीन सिंह ठाकुर ने बताया कि वे प्रत्येक रविवार को कनकिया और गोल्डन नेस्ट परिसर में स्थित किसी न किसी उद्यान में चाय पर चर्चा कार्यक्रम को लगातार जारी रखने की योजना है। नागरिकों से प्राप्त समस्याओं , शिकायतों के निराकरण के लिए वह तथा उनकी टीम समर्पित भावना से काम करेंगे।
पिछले रविवार , नागरिकों की सलाह के बाद उन्होंने खाली पड़े उद्यानों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए वह बुलडोजर की भी मदद ले रहे हैं।
नवीन सिंह ने आगे बताया कि अनेक उद्यानों में बड़ी संख्या में झाड़ियां उग आई हैं जिसके चलते उनमें सांप, बिच्छू जैसे अनेक जहरीले जानवरों, सरीसृपों ने बसेरा बना लिया है। बारिश के चलते यह जानवर वहां से निकलकर आसपास की सोसायटियों में घुस जाते हैं। पिछले दिनों महादेव सोसाइटी में 5 सांप और एक अजगर का बच्चा पकड़ा गया तब क्षेत्र में तहलका मच गया था। लोगों में खौफ और दहशत का माहौल बन गया था।
बता दें कि नवीन सिंह ठाकुर के साथ युवाओं की एक टीम है, जो पूरी तरह से इस अभियान में मदद कर रही है। इस टीम में विवेक सिंह, राजेश सिंह, संतोष दिक्षित, आशीष द्विवेदी, बृजेश सिंह, निलेश त्रिपाठी, अरुण दुबे ,पिंटू चौबे,धर्मेंद्र पाल, राजेश यादव, शंकर विश्वकर्मा जैसे अनेक युवाओं का समावेश है।